Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

एक बैग ने छीन ली राष्‍ट्रपत‍ि की कुर्सी! आख‍िर क्‍या है पूरा व‍िवाद

Kim Keon Hee and Dior Bag Scandal: साउथ कोरिया की राजनीति में एक बैग ने हड़कंप मचा दिया है। राष्ट्रपति यून सुक यिओल की पत्नी और फर्स्ट लेडी अपने हैंडबैग को लेकर सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Kim Keon Hee and Dior Bag Scandal: साउथ कोरिया की सियासत में एक हैंडबैग को लेकर घमासान मचा हुआ है। फर्स्ट लेडी किम कियोन ही का हैंडबैग खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। इस हैंडबैग की कीमत 2200 डॉलर यानी 1 लाख 84 हजार रुपये है। इस बैग के कारण ना सिर्फ राष्ट्रपति यून सुक यिओल चुनाव हार गए बल्कि इस मामले में साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी से पूछताछ भी की गई है।

किम कियोन ही पर लगे आरोप

दरअसल दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यिओल की पत्नी किम कियोन ही पिछले काफी समय से विवादों में हैं। उन पर भ्रष्टाचार करने, महंगे तोहफे लेने और स्टॉक से जुड़े मामलों में हेरफेर करने का आरोप है। साउथ कोरिया की विपक्षी पार्टियां किम कियोन ही के खिलाफ जांच की मांग कर रही हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि किम कियोन ही ने संविधान के नियमों का उल्लंघन किया है।

डायर बैग स्कैंडल

बता दें कि बीते साल किम कियोन ही का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। इस वीडियो को किसी ने छिप कर बनाया था। वीडियो में एक शख्स किम को 2220 डॉलर का डिजाइनर बैग गिफ्ट कर रहा था। डायर कंपनी के इस बैग को किम ने आसानी से स्वीकार कर लिया। हालांकि साउथ कोरिया के कानून में सरकारी पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति 750 डॉलर यानी 63 हजार रुपये से अधिक के उपहार नहीं ले सकता है। मगर किम ने इस ब्रांडेड बैग की कीमत जानते हुए इसे एक्सेप्ट कर लिया। इस विवाद को साउथ कोरिया में 'डायर बैग स्कैंडल' के नाम से जाना जाता है।

राष्ट्रपति की कुर्सी गई

डायर बैग स्कैंडल का वीडियो नंवबर 2023 में सामने आया था। साउथ कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव के कारण ये मुद्दा सत्ता के गलियारों में छा गया। वहीं अप्रैल में हुए चुनाव में यून सुक यिओल की पार्टी हार गई। इस हार से येओल को गहरा धक्का लगा था। हार के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि डायर बैग स्कैंडल को लेकर एक बार फिर से उनकी पत्नी पर कानूनी शिकंजा कसने लगा है। यह भी पढ़ें- क्‍या चमगादड़ भी बस तस्‍वीरों में द‍िखेंगे? तेजी से हो रहे व‍िलुप्‍त, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप


Topics:

---विज्ञापन---