---विज्ञापन---

दुनिया

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने पत्रकार को गोलियों से भूना, परिवार के 4 सदस्यों की पहले हो चुकी है हत्या

पाकिस्तान में सच बोलने वाले लोग सुरक्षित नहीं हैं। बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले उनके परिवार के सदस्यों की हत्या हो चुकी है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 24, 2025 17:14
ABDUL LATIF BALOCH shot dead
बलूचिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल लतीफ बलूच की हत्या।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक वरिष्ठ पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पाकिस्तान आर्मी से जुड़े मिलिशिया ने घर में घुसकर उनके ही पत्नी और बच्चे के सामने से पत्रकार को मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले बेटे समेत उनके परिवार के चार सदस्यों की भी हत्या कर दी गई थी। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

यह घटना बलूचिस्तान प्रांत के अवारन जिले में हुई। पाकिस्तानी आर्मी समर्थित मिलिशिया ने बलूचिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल लतीफ बलूच को गोलियां मार दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिलिशिया एक नागरिक सशस्त्र बल है, जो किसी देश या क्षेत्र की रक्षा के लिए नियमित सेना के अतिरिक्त कार्य करता है। आमतौर पर आपातकाल या युद्ध की स्थिति में मिलिशिया का गठन किया जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Covid Alert: पाकिस्तान में कोरोना का कहर, इतने लोगों की हो चुकी मौत

पत्रकार को सच बोलने की मिली सजा 

अब्दुल लतीफ दैनिक इंतखाब, आज न्यूज के लिए काम कर चुके थे। वे उत्पीड़ितों की आवाज उठाते थे और बलूच की पीड़ा, प्रतिरोध एवं साहस के दस्तावेजी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान का एक ऐसा देश है, जहां सच बोलने पर गोलियों की सजा दी जाती है, इसलिए अब्दुल लतीफ की भी हत्या कर दी गई।

---विज्ञापन---

सुरक्षा बलों ने अपहरण कर पत्रकार के परिजनों की की थी हत्या

उनकी हत्या कोई अलग-थलग घटना नहीं है, यह पाकिस्तान की चल रही ‘मार डालो और फेंक दो’ नीति का हिस्सा है, जो बलूच पहचान को मिटाने और विरोध करने वाले सभी लोगों को चुप कराने की एक नरसंहार नीति है। कुछ ही महीने पहले फरवरी में सुरक्षा बलों की ओर से अब्दुल लतीफ के बेटे सैफ बलूच और उनके परिवार के सदस्यों का अपहरण कर लिया गया था। बाद में उनकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें : फिर सामने आया PAK सेना का आतंकवाद प्रेम, सैफुल्लाह की शोक सभा में फील्ड मार्शल मुनीर की शान में पढ़े गए कसीदे

First published on: May 24, 2025 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.