TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden की पोती Naomi की सुरक्षा में चूक, तीन लोग कार तक पहुंचे, सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने चलाई गोलियां

Joe Biden's granddaughter Naomi Biden security lapse: जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। तीन अज्ञात लोग सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए नाओमी की कार तक पहुंच गए।

Image Credit: Google
Joe Biden's granddaughter Naomi Biden security lapse: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, तीन अज्ञात लोग सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए नाओमी की कार तक पहुंच गए और कार के शीशे तोड़ने की कोशिश करने लगे। इसके बाद नाओमी की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने कार में घुस रहे लोगों पर गोलियां चला दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना रविवार देर रात जॉर्जटाउन इलाके में हुई। जहां, नाओमी बाइडेन के साथ सिक्योरिटी में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट्स भी थे। उसी दौरान पार्किंग में खड़ी नाओमी की कार एसयूवी तक तीन अज्ञात लोग पहुंच गए और गाड़ी के शीशे तोड़कर उसमें घुसने की कोशिश करने लगे। ऐसा देख सुरक्षा में तैना सिक्योरिटी गार्डों ने अज्ञात लोगों पर गोली चला दी।

हमला करने वाले तीनों लोग फरार

सीक्रेट सर्विस (Secret Service Agents) ने घटने की जानकारी देते हुए बताया है कि, सुरक्षा में तैनात एजेंटों में से एक ने गोलीबारी की लेकिन किसी को चोट नहीं आई है। तीनों लोग तुरंत लाल रंग की गाड़ी से फरार हो गए। अज्ञात तीनों लोगों की तलाश की जा रही है। ये भी पढ़ेंः ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त, पुलिस पर फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी बरतने का लगाया था आरोप


Topics:

---विज्ञापन---