TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Jaanhavi Kandula को मौत के बाद मिलेगी मास्टर डिग्री, जानें क्या है अमेरिका में ‘होनहार’ की हत्या का सच?

Jaanhavi Kandula to award degree posthumously By US university: अमेरिका के सिएटल में पुलिस की गाड़ी की टक्कर से मृत भारतीय मूल की छात्रा जान्हवी कंडुला को मरणोपरांत डिग्री मिलेगी। इसका ऐलान नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी ने किया है। यूनिवर्सिटी के चांसलर केनेथ डब्ल्यू हेंडरसन ने कहा कि जान्हवी के मौत की जांच चल रही है। […]

Jaanhavi Kandula
Jaanhavi Kandula to award degree posthumously By US university: अमेरिका के सिएटल में पुलिस की गाड़ी की टक्कर से मृत भारतीय मूल की छात्रा जान्हवी कंडुला को मरणोपरांत डिग्री मिलेगी। इसका ऐलान नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी ने किया है। यूनिवर्सिटी के चांसलर केनेथ डब्ल्यू हेंडरसन ने कहा कि जान्हवी के मौत की जांच चल रही है। उम्मीद है कि छात्रा को न्याय मिलेगा और आरोपी पुलिसकर्मियों की जवाबदेही भी तय होगी। दरअसल, जान्हवी के मौत की खबर तब चर्चा में आई जब हादसे के बाद अमेरिकी पुलिस अधिकारी के मजाक उड़ाने का वीडियो सामने आया। फुटेज पुलिस अधिकारी के बॉडी कैमरे से रिकॉर्ड हुआ था।

दिसंबर में पूरी होनी मास्टर डिग्री

जाहन्वी आंध्र प्रदेश की रहने वाली थीं। वह साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी कैंपस से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी और इस साल दिसंबर में उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी। नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी ने कहा कि जान्हवी के दोस्त और परिवार के लोग दर्द को सहन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने सिएटल पुलिस अधिकारी की टिप्पणी को संवेदनहीन और असंवेदनशील भी कहा। चांसलर ने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि हमारा भारतीय छात्र समुदाय इस घटना से प्रभावित हुआ है। लेकिन हम आपके साथ एकजुटता से खड़े हैं।

बेशर्मी से हंसा था पुलिस अफसर

दरअसल, 23 जनवरी जान्हवी की मौत सिएटल पुलिस के अधिकारी डैनियल ऑडरर की गाड़ी से टक्कर लगने के बाद हुई थी। उस समय डैनियल की गाड़ी की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी। 11 सितंबर को सिएटल पुलिस विभाग ने अधिकारी डैनियल ऑडरर के बॉडी कैमरे से फुटेज जारी किया। जान्हवी की मौत पर डैनियल बड़ी बेशर्मी से हंस रहा था। उसने यह भी कहा कि इस लड़की की कोई कीमत नहीं थी। अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने जान्हवी के साथ पुलिस अफसर के व्यवहार पर चिंता जताई। साथ ही मामले की विस्तार से जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह भी पढ़ें: 40 मिनट की मुलाकात में रोमांस को तैयार हुई लड़की, EasyJet Flight में आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के ने किया खुलासा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.