---विज्ञापन---

‘शराब न पीकर रेप से बच सकती हैं महिलाएं…’, इटली की PM के पार्टनर के बयान पर मचा बवाल

Italy PM Giorgia Meloni Partner Andrea Giambruno: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के पार्टनर के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि महिलाएं अधिक शराब न पीकर रेप से बच सकती हैं। नेपल्स और पलेर्मो के पास हाल ही में हाई-प्रोफाइल सामूहिक रेप के मामलों के बाद दक्षिणपंथी चैनल रेटे […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 31, 2023 19:13
Share :
italy pm giorgia meloni partner andrea giambruno rape comment
italy pm giorgia meloni partner andrea giambruno rape comment

Italy PM Giorgia Meloni Partner Andrea Giambruno: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के पार्टनर के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि महिलाएं अधिक शराब न पीकर रेप से बच सकती हैं। नेपल्स और पलेर्मो के पास हाल ही में हाई-प्रोफाइल सामूहिक रेप के मामलों के बाद दक्षिणपंथी चैनल रेटे 4 पर अपने शो के लिए बोलते हुए एंड्रिया गिआम्ब्रुनो ने कहा- अगर आप लोग डांस कर रहे हैं और अच्छी मात्रा में शराब भी पीए हुए हैं, तो मुसीबत में फंस सकते हैं। शो के दौरान जियाम्ब्रुनो दक्षिणपंथी लिबरो अखबार के संपादक पिएत्रो सेनाल्डी से सहमत दिखे।

सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

हालांकि, इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। कई पोस्ट में जियाम्ब्रुनो पर पीड़िता को दोषी ठहराने का आरोप लगाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। दूसरी ओर, विपक्षी दलों ने जियोर्जिया मेलोनी से अपने साथी की ओर से किए गए कमेंट्स से दूरी बनाने की बात कही है।

---विज्ञापन---

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इस बयान की आलोचना करते हुए देश की विपक्षी फाइव स्टार मूवमेंट पार्टी ने एक बयान में कहा- जिआम्ब्रुनो के शब्द किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हैं। उनके ये शब्द शर्मनाक हैं। वे पुरुष-प्रधान संस्कृति की बात करते हैं।

एंड्रिया गिआंब्रूनो ने अपने बयान का किया बचाव 

हालांकि एंड्रिया गिआंब्रूनो ने अपने बयान का बचाव किया है। उन्होंने कहा- “अगर मैंने कुछ गलत कहा होता तो मैं माफी मांग लेता, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा।” कोई राजनेता मुझे नहीं बता सकता कि क्या कहना चाहिए।” “मैंने कहा कि रेप निंदकीय कृत्य है। मैं कहना चाहता हूं कि युवा नशीली दवाएं न लें। मैंने उन्हें सावधान रहने की सलाह दी है। दुर्भाग्य से कुछ बुरे लोग हमेशा बाहर रहते हैं। मैंने उन्हें ये कभी नहीं कहा कि ”पुरुषों को नशे में धुत महिलाओं से रेप करने का अधिकार है।”

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 31, 2023 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें