---विज्ञापन---

हमास आतंकियों ने फाड़ा गर्भवती महिला का पेट, अजन्मे बच्चे को भी नहीं छोड़ा, युद्ध की कई दर्दनाक दास्तान

Israel-Palestine War : इजरायल-फिलीस्तीन युद्ध में कई दर्दनाक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, इजरायल में एक महिला की लाश मिली है, जिसका पेट फटा हुआ था और उसका अजन्मा बच्चा पेट से बाहर था। हमास आतंकियों ने बच्चे को भी नहीं छोड़ा, उसे भी चाकू से गोदकर मार डाला।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 20:40
Share :
Israel-Palestine War
गाजा में इजराइल का घातक हमला।

Israel-Palestine War: इजरायल-हमास संघर्ष जारी है, दोनों और से रॉकेट दागे जा रहे हैं। इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर अटैक कर रहा है। हमास के ऑपरेशनल कमांड सेंटरों पर इजरायल की खास नजर है। इस बीच युद्ध की कई वीभत्स तस्वीरें देखने को मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें – Watch Video: इजरायल आर्मी का Live Operation, हमास के 60 आतंकियों को किया ढेर, 250 लोगों की बचाई जान

---विज्ञापन---

युद्ध का वीभत्स दृश्य

कई दशकों से इजरायल में शवों को दफनाने का काम कर रहीं योसी लानडाउ, ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि उन्हें सेडरोट में एक इजरायली महिला की लाश मिली, जिसका पेट फटा हुआ था और उसका अजन्मा बच्चा पेट से बाहर था। बच्चे को भी हमास आतंकियों ने नहीं छोड़ा, उसे चाकू से गोदकर मार डाला। एएफपी ने योसी के हवाले से कहा, हमने कुछ पीड़ितों को यह कहते हुए देखा कि उनका यौन शोषण किया गया है। आगे वह कहती हैं कि उन्होंने लगभग 20 बच्चों सहित कई ऐसे लोगों को देखा, जिनके हाथ गोली मारने और जलाए जाने से पहले उनकी पीठ के पीछे बांध दिए गए थे।

‘मैं अंदर से टूट रही हूं’

योसी का कहना है कि वह अब आने वाले रॉकेट फायर से बचने की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाज सुनकर जागने की आदी हो गई हैं। योसी ने पहली बार मृत गर्भवती महिला को देखकर कहा, मुझे लगा कि मैं अंदर से टूट रही हूं, न केवल मैं, बल्कि मेरा कलेजा टूट रहा है। बता दें कि हमास के आतंकवादियों ने पिछले छह दिनों में करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें