TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Israel Strikes VIDEO: लेबनान के रॉकेट हमले के बाद भड़का इस्राइल, गाजा पट्टी पर की बमों की बारिश

Israel Strikes Gaza Strip: लेबनान की ओर से किए गए रॉकेट हमले के बाद बुरी तरह से भड़के इस्राइल ने गाजा पट्टी पर तबाड़तोड़ बमबारी की है। लेबनान की ओर से रॉकेट हमले के बाद इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने सख्त लहजे के साथ चेतावनी दी कि उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। गुरुवार देर रात […]

Israel Strikes Gaza Strip: लेबनान की ओर से किए गए रॉकेट हमले के बाद बुरी तरह से भड़के इस्राइल ने गाजा पट्टी पर तबाड़तोड़ बमबारी की है। लेबनान की ओर से रॉकेट हमले के बाद इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने सख्त लहजे के साथ चेतावनी दी कि उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। गुरुवार देर रात इजराइल की ओर से की गई ताबड़तोड़ बमबारी के बाद दो सुरंगों और दो हथियार बनाने की फैक्ट्रियों को तबाह करने का दावा किया गया है। कहा जा रहा है कि तबाह किया गया पहला सुरंग उत्तरी गाजा शहर बेत हनून में जबकि दूसरा खान यूनिस के दक्षिणी गाजा शहर के पास है।
और पढ़िए - Turkey Drone: तुर्की ने पाकिस्‍तान को दिया घातक ड्रोन Akinci, कश्मीर को बताया पड़ोसी मुल्क का हिस्सा

लेबनान की ओ से दागे गए थे 30 से अधिक रॉकेट

इजरायली सेना के मुताबिक, लेबनान की ओर से इजराइल पर 30 से अधिक रॉकेट दागे गए थे जिसके एक दिन बाद गाजा पट्टी को टार्गेट कर बमबारी की गई है। इजरायल की ओर से कहा गया कि लेबनान की ओर से रॉकेट ऐसे समय में दागे गए थे जब हमारी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक चल रही थी।
और पढ़िए - Bangladesh Market Fire: बांग्लादेश में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 3000 दुकानों में लगी आग, काबू पाने के लिए पहुंची सेना
इजराइल की ओर से कहा गया कि लेबनान के रॉकेट हमले में दो लोग घायल हुए थे और कई इमारतों के साथ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था। इजराइल ने इस हमले के लिए फिलीस्तीनी ग्रुप हमास को जिम्मेदार बताया था था। इजरायली सेना ने दावा किया कि लेबनान से 34 रॉकेट दागे गए थे, जिनमें से 25 को वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया था।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---