---विज्ञापन---

‘रात को सोते समय ब्रा पहने या नहीं…’, खतरे के बीच इस देश की महिलाओं में क्यों छिड़ी है बहस?

Israel Iran War Threat: इस्माइल हानिया की मौत के बाद दुनिया के दो ताकतवर मुल्कों में जंग के आसार दिख रहे हैं। लेकिन इसी बीच ध्यान एक खास मामला खींच रहा है। इस मामले को लेकर महिलाओं के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Aug 7, 2024 22:22
Share :
Israel Iran Tension

Israel Iran Row: इजराइल के ऊपर कभी भी ईरान हमला कर सकता है। लोगों में डर पसरा हुआ है। ईरान की धमकी के बाद दुनिया की नजर उसके अगले कदम पर है। अमेरिका ने अपने करीबी इजराइल के लिए विमानों का जत्था भी रवाना किया है। हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजराइल को चेतावनी दी थी कि ऐसा बदला लेगा, जिसे वह पीढ़ियों तक याद रखेगा। लेकिन लोगों में डर के बावजूद इजराइली महिलाओं को अलग तरह की टेंशन हो गई है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। महिलाओं को चिंता सता रही है कि सोते समय ब्रा पहने या नहीं। इजराइल में लोगों के आवास से कुछ दूरी पर छिपने के लिए बम शेल्टर बनाए गए हैं। अगर हमला होता है तो लोग वहां जाकर अपनी जान बचा सकते हैं। लेकिन इन शेल्टरों में पहुंचने के लिए 90 से लेकर 15 सेकंड का वक्त लगता है।

यह भी पढ़ें:Dentist ने 4 साल नहीं दी अपॉइटमेंट, दारू पी और हथौड़े से खुद ही निकाल लिया दांत, कौन है ये शख्स?

लोगों को आगाह किया गया है कि वे जहां रहते हैं, अपने हिसाब से सक्रिय रहें। इजराइल में काफी लोगों के पास अपने अपार्टमेंट में ही छिपने के लिए सुरक्षित कमरा है। उन लोगों के लिए ज्यादा चिंता नहीं है। लेकिन जो लोग पुरानी इमारतों में रहते हैं, उनको परेशानी अधिक है। इन लोगों को ज्यादातर हमले के समय सीढ़ियों के नीचे छिपे देखा जाता है। इजराइल में कई दिन से हालात खराब हैं। वहीं, ब्रा को लेकर जो सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है, उसमें इजराइल की महिलाएं दिलचस्पी ले रही हैं।

फेसबुक की पोस्ट से जुड़ा है मामला

दरअसल मामला एक फेसबुक पोस्ट से जुड़ा है। इस्माइल हानिया की हत्या के बाद एक पोस्ट वायरल हुई थी। जिसमें लिखा था कि महिलाओं, अब अपनी ब्रा पहन लो। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया था। लिखा था कि वह किसी की धमकी पर ब्रा नहीं पहन सकती। सिर्फ पजामे में ही सीढ़ियों तक जाना पसंद करेंगी। एक यूजर कमेंट करता है कि आपके पास तो काफी ब्रा होंगी। इसे खास मौके के लिए बचाकर रखिए। यूजर लिखता है कि उसके पास तो छिपने के लिए अपार्टमेंट में सेफ रूम है। इसलिए इस ब्रा को दूसरों को दे देना चाहिए। इजरायली सेना (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने भी कुछ दिन पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था कि यस ब्रा या नो ब्रा। पूरी ब्रीफिंग उन्होंने नहीं दी थी। जिसके बाद से महिलाओं में ब्रा पहनने या नहीं पहनने को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें:‘भारत के दलाल…’, भीड़ ने पीट-पीटकर की युवकों की हत्या; ब्रिज से लटका दिए शव…जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

यह भी पढ़ें: Nepal Helicopter Crash: नेपाल में फिर बड़ा हादसा! दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर, 4 की मौत

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Aug 07, 2024 10:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें