---विज्ञापन---

Israel-Hamas War: हमास के वो टॉप 5 कमांडर, जिनको इजराइल कर चुका है ढेर

Top 5 commanders of Hamas killed by Israel: इजराइल अब तक हमास के दर्जनों टॉप कमांडर को ढेर कर चुका है। अब आप पढ़िए हमास के टॉप 5 कमांडर के बारे में जिनको इजराइल ने मौत के घाट उतार दिया।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 26, 2023 19:13
Share :

Top 5 commanders of Hamas killed by Israel: हमास आतंकी समूह ने रविवार को कई टॉप कमांडर की मौत की पुष्टि की, जिन्हें गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान इजराइल ने निशाना बनाया था। एक बयान में, हमास की मिलिट्री ब्रांच, इज्ज अद-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने बताया कि उत्तरी गाजा ब्रिगेड के कमांडर अहमद घंडौर की आईडीएफ ने हत्या कर दी है। आज हम बात करेंगे हमास के टॉप 5 कमांडर के बारे में, जिन्हें पिछले दिनों इजराइल ने मार गिराया है।

हमास का टॉप कमांडर अहमद अल घंडौर

अहमद अल-घंडौर हमास की ब्रिगेड उत्तरी गाजा का टॉप कमांडर था, जो 18 वर्षों तक इस पद पर रहा। रविवार को आईडीएफ ने अल घंडौर को मार गिराया, बता दें कि सबसे पहली कोशिश साल 2002 में हुई थी। वाशिंगटन स्थित एक एड्वोकेसी ग्रुप के मुताबिक, आईडीएफ ने उन्हें कम से कम तीन बार मरने की कोशिश की थी।


अयमान सियाम

रविवार को आईडीएफ के द्वारा मारे गए टॉप कमांडरों में हमास के रॉकेट फायरिंग ऐरे के प्रमुख अयमान सियाम भी शामिल हैं, ये वही कमांडर है जिसने इजराइल में रॉकेट फायरिंग से भीषण संघार किया है। सियाम ने हमास के रॉकेट फायरिंग ऐरे के प्रमुख के रूप में काम किया है। उन्होंने एक बार हमास की तोपखाने सेना के कमांडर के रूप में भी काम किया था।

N24 Whatsapp Group

हमास का ऑपरेशन अधिकारी रज्जब

अहमद अल-घंडौर के साथ ही उनके डिप्टी रज्जब भी मरे गए। रज्जब, हमास के उत्तरी गाजा ब्रिगेड में एक ऑपरेशन अधिकारी के रूप में भी कार्यरत थे। उन्होंने एक बार उत्तरी गाजा में पुलिस प्रमुख और हमास की बेइत लाहिया बटालियन के कमांडर के रूप में कार्य किया था।

गाजा ब्रिगेड के प्रमुख डिप्टी रफत सलमान

रफत सलमान उत्तरी गाजा में हमास के लड़ाकू समर्थन समूह के प्रमुख थे। उन्होंने पहले आतंकवादी समूह के उत्तरी गाजा ब्रिगेड के प्रमुख के डिप्टी के रूप में कार्य किया था। आईडीएफ ने कहा कि वह 7 अक्टूबर के हमले की योजना में शामिल था। आईडीएफ के अनुसार, सलमान घंडौर और रजब जैसे ही हमले में मारा गया था। वह खलीफा हमास के तथाकथित वेस्ट बैंक मुख्यालय में एक टॉप कमांडर था, जहां से आतंकवादी समूह वेस्ट बैंक से इजराइल के खिलाफ हमलों का निर्देश देता है।

 

यह भी पढ़ें- कौन है हमास ब्रिगेड का टॉप कमांडर अहमद अल घंडौर, जिसे इजराइल ने किया ढेर

इजराइल पर सीधा हमला करने वाला खलीफा

आईडीएफ ने कहा कि खलीफा, हमास के टॉप लीडर का करीबी था और उसने हाल ही में वेस्ट बैंक शहर तुलकेरेम के पास नूर शम्स शरणार्थी शिविर में एक आतंकी सेल की भर्ती करके इजराइल के खिलाफ सीधे हमलों के लिए काम किया था।

First published on: Nov 26, 2023 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें