---विज्ञापन---

Israel-Hamas War: कौन है हमास ब्रिगेड का टॉप कमांडर अहमद अल घंडौर, जिसे इजराइल ने किया ढेर

Who is Hamas Commander Ahmed Al Ghandour killed by Israel: अहमद अल-घंडौर हमास की ब्रिगेड उत्तरी गाजा का टॉप कमांडर था, जो 18 वर्षों तक इस पद पर रहा। आईडीएफ ने कम से कम तीन बार अल घंडौर को मारने की कोशिश की थी।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 26, 2023 17:55
Share :

Hamas Commander Ahmed Al Ghandour killed by Israel: हमास ने पुष्टि की है कि गाजा पट्टी में इजराइली हवाई हमलों में निशाना बने कई टॉप कमांडर मारे गए हैं। आतंकवादी समूह के अनुसार, हमास के उत्तरी गाजा ब्रिगेड के कमांडर अहमद अल घंडौर और हमास के रॉकेट फायरिंग ऐरे के प्रमुख अयमान सियाम, हमलों में मारे गए।

कौन था कमांडर अहमद अल घंडौर ?

अहमद अल-घंडौर हमास की ब्रिगेड उत्तरी गाजा का टॉप कमांडर था, जो 18 वर्षों तक इस पद पर रहा। वाशिंगटन स्थित एक एड्वोकेसी ग्रुप के मुताबिक, आईडीएफ ने अतीत में कम से कम तीन बार अल घंडौर को मारने की कोशिश की थी, बता दें कि सबसे पहली कोशिश साल 2002 में हुई थी। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने 16 नवंबर को कहा कि इजराइली सेना ने दो बड़े हवाई हमलों में हमास के टॉप कमांडर को निशाना बनाया गया।

---विज्ञापन---

हगारी ने यह भी कहा था कि दूसरे हमले में समेह अल-सिराज, रावी मुश्तहा और एस्सम अल-डालिस सहित हमास पोलित ब्यूरो के टॉप कमांडर को निशाना बनाया गया था। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि ये लोग हमले में मारे गए या नहीं।

N24 Whatsapp Group

हमास की कई कोशिश नाकाम

द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, हगारी ने कहा कि हमास हमले के परिणामों को छिपाने की कोशिश कर रहा है। 24 नवंबर को, सेना ने खुलासा किया कि आईडीएफ और आईएसए खुफिया द्वारा निर्देशित आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस में हमास नौसैनिक बलों के कमांडर अमर अबू जल्लाह को मार गिराया। अबू जल्ला समुद्र के रास्ते कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसे आईडीएफ ने नाकाम कर दिया है। वहीं फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह से आतंकवादियों के गढ़ जेनिन में पांच फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि तीन अन्य वेस्ट बैंक के विभिन्न इलाकों में मारे गए। मंत्रालय ने कहा कि सेंट्रल वेस्ट बैंक के अल-बिरेह में मारे गए लोगों में एक किशोर भी शामिल है।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 26, 2023 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें