TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

इजरायल-फिलिस्तीन में भीषण गोलीबारी, अब तक 900 इजरायलियों समेत 1600 की मौत; हमास के सैकड़ों ठिकाने तबाह

Israel hamas war: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लगातार भीषण गोलीबारी देखने को मिल रही है। अभी तक 1600 लोगों की जान दोनों तरफ से जा चुकी है। 5 हजार से अधिक लोग घायल हैं। अभी तक 900 इजरायली मारे गए हैं। वहीं, 2600 से अधिक लोग चोटिल बताए जा रहे हैं।

Israel hamas war updates: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध का चौथा दिन चल रहा है। अभी तक दोनों ओर से 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल की बात करें, तो उसके 900 लोग मारे गए हैं। इजरायली सैनिक लगातार हमास लड़ाकों को निशाना बना रहे हैं। इजरायली वायु सेना ने हमास के सैकड़ों ठिकानों पर अटैक किया है। यह भी पढ़ें-‘डर्टी लव स्टोरी’…प्रेम जाल में फंसाकर 2 नाबालिग बहनों से रेप किया, दलालों को बेचा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वे लोग बदला लेंगे। इजरायल पर हमले की हमास को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं, भारत समेत कई देशों ने इजरायल का समर्थन किया है। लेकिन दिल्ली ने तेल अवीव के बीच चलने वाली अपनी 14 अक्टूबर तक की सभी उड़ानों को पहले ही रद्द कर दिया है। हालात लगातार खराब हो रहे हैं।

दोनों ओर के 5500 लोग घायल

मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अभी तक इजरायल की कार्रवाई में 700 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। दोनों ओर के लगभग 5500 लोग घायल हैं। जिसमें इजरायल के 2600 और फिलिस्तीन के 2900 लोग हैं। इजरायल के सैकड़ों लोगों को हमास की ओर से अगवा किए जाने की बात भी सामने आई है। गाजा पट्टी पर इजरायल बड़ा हमला कर रहा है। अभी दोनों में भीषण जंग चल रही है। वहीं, इजरायल पुलिस की ओर से एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है कि नेटिवोट से बाहर जाकर पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकियों के पास हथियार थे। पुलिस अपने नागरिकों को बचाने के लिए लगातार अग्रिम मोर्चे पर काम कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---