Iran Rehabilitation Centre Fire Incident Update: ईरान के नशा मुक्ति केंद्र में शुक्रवार को आग लग गई। हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई। वहीं 16 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लैंगरुड शहर में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में आग लग गई। जानकारी के अनुसार सेंटर में 40 लोगों की क्षमता है। पुलिस ने मैनेजर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों को खुलासा नहीं हो पाया है।
Fire at drug rehabilitation centre in northern Iran kills at least 32 – Iran media https://t.co/LLScPIdUrk pic.twitter.com/5kEqa7YXNH
---विज्ञापन---— Reuters (@Reuters) November 3, 2023
तस्नीम समाचार साइट के अनुसार पुलिस ने प्रबंधक और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स एवं अपराध कार्यालय के अनुसारए ईरान में नशे की लत दुनिया में सबसे अधिक है। यह अफगानिस्तान से पश्चिमी यूरोप तक पोस्ताए अफ़ीम और हेरोइन के स्रोत की तस्करी के मुख्य मार्ग पर स्थित है।