TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Israel Iran War: ट्रंप की चेतावनी पर खामेनेई का पलटवार, यहूदियों पर दया नहीं दिखाएंगे

Israel Iran War: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ट्रंप को दिया करारा जवाब। राष्ट्रपति ट्रंर ने ईरान से बिना शर्त सरेंडर की मांग की थी। वहीं, आज युद्ध का छठा दिन शुरू।

Israel Iran War: डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी के बाद अब ईरानी सुप्रीम लीडर ने भी नया पोस्ट जारी किया है। ट्रंप ने ईरान को बिना शर्तों के आत्मसमर्पन करने के लिए कहा था, जिस पर अयातुल्ला खामेनेई ने पलटवार करते हुए कहा कि युद्ध शुरू हो गया है। ईरान इंटरनेशनल न्यूज आउटलेट के मुताबि, पोस्ट में लिखा है कि अली खैबर लौट चुके हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कथन शिया इस्लाम के पहले इमाम और सातवीं शताब्दी में यहूदी शहर खैबर पर उनकी जीत का संदर्भ है। हालांकि, यह पोस्ट फारसी भाषा में शेयर किया गया है। उन्होंने लगातार दो पोस्ट शेयर किए पहला पोस्ट सांकेतिक और संघर्ष भरा महसूस हो रहा था और दूसरा पोस्ट इजरायल को चेतावनी दे रहा था।

क्या है यह पोस्ट?

खामेनेई द्वारा शेयर इस पोस्ट में एक शख्स तलवार थामे एक महल की तरफ जा रहा है और उसके ऊपर आसमान से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। वहीं, कुछ देर बाद खामेनेई ने एक और पोस्ट शेयर कर इजरायल को भी चेतावनी दे दी है कि हम आतंकवादी जायोनी शासन को कड़ा जवाब देंगे। हम जायोनीवादियों पर किसी भी तरह की दया नहीं दिखाएंगे। ये भी पढ़ें- Iran Israel War: ‘ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं’, ट्रंप की चेतावनी के बाद अमेरिकी विदेश विभाग का बड़ा ऐलान

कब तक चलेगा युद्ध?

इजरायल ईरान के बीच संघर्ष का आज 6ठा दिन है। आज यानी बुधवार को भी दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइल अटैक कर रहे हैं। इस बीच ट्रंप का ईरान को बिना शर्त के आत्मसमर्पण करने की धमकी से युद्ध और गहरा गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि युद्ध को शांत होने में समय लगेगा। वहीं, बुधवार को तेल अवीव में भी विस्फोटों का आवाजें सुनाई दी है।

ट्रंप की डिमांड से बिगड़ेंगे हालात?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ 90 मिनट तक वार्ता की है। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी द्वारा बताया गया है कि उन्होंने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है। उन्होंने मंगलवार को ईरान से बिना शर्तों के सरेंडर करने के लिए कहा है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका के पास ईरान के सभी हवाई इलाकों का नियंत्रण है। ट्रंप के बयान से ईरान और इजरायल के बीच झगड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है। इससे हालात और बिगड़ सकते हैं। ये भी पढ़ें-PM मोदी से किस अंदाज में मिले ग्लोबल लीडर्स? G-7 Summit से सामने आईं तस्वीरें मन मोह लेंगी  


Topics:

---विज्ञापन---