ईरान के सर्वोच्च नेता के भारत में प्रतिनिधि ने शुक्रवार को कहा कि वाशिंगटन की बयानबाजी का ईरान पर कोई असर नहीं है, और वह किसी भी नतीजे के लिए तैयार है. उन्होंने यह बात डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर कहा, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो ईरान को 'धरती के नक्शे से मिटाया जा सकता है.'
ईरान के सर्वोच्च नेता के भारत में प्रतिनिधि, अब्दुल माजिद हकीम इलाही ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'यह बयान नया नहीं है. हम भी हर चीज के लिए तैयार हैं.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : ईरान से युद्ध की तैयारी? US के एयरक्राफ्ट कैरियर और फाइटर जेट तैनात, इजरायल भी अलर्ट
---विज्ञापन---
इलाही ने कहा कि यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है. ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि अगर ईरानी नेताओं की ओर से हत्या की धमकियां जारी रहीं, तो ईरान को 'उड़ा दिया जाएगा.' उन्होंने एक टीवी चैनल 'न्यूजनेशन' से बात करते हुए कहा था, 'अगर कुछ भी हुआ, तो हम पूरे देश को उड़ा देंगे.'
ईरान ने परमाणु हथियारों को नकारा
इलाही ने कहा कि तेहरान ने कभी भी परमाणु हथियार नहीं चाहे हैं और वह परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई के एक धार्मिक आदेश का हवाला देते हुए कहा, 'ईरान कभी भी परमाणु हथियार नहीं चाहता था क्योंकि यह 'हराम' है.' उन्होंने कहा कि ईरान की परमाणु गतिविधियां चिकित्सा उपचार, ऊर्जा उत्पादन और मानवीय जरूरतों पर केंद्रित हैं.
यह भी पढ़ें : मिडिल ईस्ट में कुछ बड़ा होने के आसार, ईरान के बेहद करीब पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, तेहरान की ट्रंप को धमकी
'हम शांति चाहते हैं'
तनाव के बावजूद इलाही ने कहा कि ईरान स्थिरता चाहता है और चेतावनी दी कि आगे तनाव बढ़ने से पूरे क्षेत्र को नुकसान होगा. उन्होंने कहा, 'हम शांति चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते. पूरी स्थिति कुछ लोगों ने पैदा की है. इससे पूरा मध्य पूर्व प्रभावित होगा.'