TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

भारत ने पड़ोसी देश को दी सौगात, नेपाल को सौंपी 250 SUV और डबल-कैब पिकअप, जानिए कहां होगा इनका प्रयोग

पड़ोसी देश को भारत की सौगात, नेपाल को दीं 250 SUV और डबल-कैब पिकअप, जानिए कहां होगा इनका प्रयोग

नेपाल में जेनजी प्रदर्शन से ओली सरकार का तख्तापलट हो गया था। फिलहाल सुशीला कार्की नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री का कार्य संभाल रही हैं। इसी मार्च में नेपाल में आम चुनाव होने हैं। इसको लेकर नेपाल में तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव में नेपाल ने भारत से भी मदद की मांग की है। पड़ोसी देशों के लिए भारत ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाया है। भारत ने नेपाल को 250 से अधिक एसयूवी और डबल-कैब पिकअप दी हैं। यह चुनाव के कार्य में लगेंगी। नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

भारतीय दूतावास ने बताया कि यह नेपाल चुनाव में मदद की दूसरी किस्त है। नेपाल सरकार को भारतीय दूतावास के कार्यवाहक प्रभारी द्वारा वित्त मंत्री रामेश्वर प्रसाद खनाल और कार्यवाहक मुख्य चुनाव आयुक्त राम प्रसाद भंडारी की उपस्थिति में औपचारिक रूप से गाड़ियां सौंपी गईं।

---विज्ञापन---

दूतावास ने बताया कि नेपाल सरकार ने इसके लिए भारत से अनुरोध किया था। इसलिए भारत सरकार आगामी चुनावों से संबंधित तैयारियों के लिए वाहन और अन्य सामग्री उपहार स्वरूप दे रही है। चुनाव के लिए इस सहायता की पहली किस्त गत 20 जनवरी को दी गई थी। बताया कि आने वाले हफ्तों में और भी खेप मिलने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---