कौन थे रेहान जेब खान? जिनकी पाकिस्तान में गोली मारकर की गई हत्या
Rehan Zeb Khan की गोली मारकर हत्या (फोटो-एक्स)
Who Is Rehan Zeb Khan In Hindi: पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में रेहान जेब खान की 31 जनवरी को खैबर पख्तूख्वा प्रांत के बजौर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कौन थे रेहान जेब खान?
रेहान जेब खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेता थे। वे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में एनए-8 और पीके-22 सीटों से चुनाव लड़ रहे थे। रेहान की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान हुई हत्या
जियो टीवी के मुताबिक, रेहान जेब खान सादिकाबाद फाटक बाजार इलाके में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे। इसी दौरान हमलावरों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ने भी रेहान की हत्या की निंदा की है।
ECP ने लिया संज्ञान
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने रेहान की हत्या का संज्ञान लेते हुए प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही, उन्हें हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
चुनाव प्रचार के दौरान हमला
बता दें कि इससे पहले बलूचिस्तान के चमन शहर में अवामी नेशनल पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की गई, जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। यह घटना तब हुई, जब कार्यकर्ता पीबी-50 निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार में बिजी थे। इसके अलावा, क्वेटा के सरियाब रोड पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चुनाव कार्यालय पर किए गए हमले में तीन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकी पहुंच रहे ‘जहन्नुम’, चीन को लगने लगी मिर्ची, भारत पर उठाने लगा उंगली
बलूचिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री ने की हमले की निंदा
बलूचिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री जुबैर जमाली ने हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले जनता के संकल्प को डिगा नहीं पाएंगे। बता दें कि रेहान से पहले स्वाबी जिले में जनवरी महीने में निर्दलीय उम्मीदवार शाह खालिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा, पीके-104 से चुनाव लड़ रहे कलीमुल्लाह खान को हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें: Toshakhana Case: इमरान खान और उनकी पत्नी को 14 साल जेल की सजा, पूर्व पाक PM को 2 दिन में ही 24 साल का कारावास
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.