ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वहीं अमेरिका भी ईरान को खुली धमकियां दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिका किसी भी वक्त ईरान पर हमला कर सकता है. युद्ध की आशंका ने पूरे मिडिल ईस्ट की टेंशन बढ़ा दी है. अब सवाल ये है कि अगर अमेरिका अटैक करता है तो मुस्लिम देश ईरान का साथ देंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें: ‘इस बार गोली नहीं चूकेगी…’, ईरान के सरकारी चैनल से ट्रंप को धमकी; अब US कैसे देगा जवाब?
---विज्ञापन---
ईरान का साथ देगा कतर?
कतर और अमेरिका के सैन्य रिश्ते गहरे हैं. कतर का अल उदीद एयर बेस अमेरिका का सबसे बड़ा मिलिट्री अड्डा कहा जाता है, जहां 10 हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक, आधुनिक फाइटर जेट और ड्रोन मौजूद हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक अगर अमेरिका और इजरायल ईरान पर अटैक करते हैं तो कतर इससे दूर रखने की कोशिश करेगा. वो अमेरिका के साथ अपने संबंध नहीं बिगाड़ना चाहेगा.
---विज्ञापन---
इराक और तुर्किए का रुख कैसा होगा?
इराक की अगर बात करें, तो वो खुलकर ईरान का साथ नहीं दे सकता. हालांकि इराक के अंदर कई पॉलिटिकल और धार्मिक समूहों के ईरान के साथ अच्छे रिश्ते हैं. लेकिन इराक पर अमेरिका कई बार हवाई अटैक कर चुका है, इसीलिए वो ईरान का साथ देकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेगा. वहीं तुर्किए हमेशा से अमेरिका और इजरायल के दखल की निंदा करता रहा है. अगर इजरायल अकेले हमला करता है तो वो ईरान के समर्थन में खड़ा हो सकता है. लेकिन जब बात अमेरिका की आती है तो वो खुद को इससे दूर रखने की कोशिश करेगा. दरअसल, तुर्किए नाटो का सदस्य है और अमेरिका के साथ उसके सैन्य रिश्ते काफी मजबूत हैं. इसीलिए वो ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध छिड़ने पर न्यूट्रल रहेगा
ये भी पढ़ें: प्रदर्शन और ट्रंप की धमकियों के बीच एस जयशंकर को ईरान के विदेश मंत्री ने किया फोन, क्या भारत करेगा मध्यस्थता?
पाकिस्तान क्या करने वाला है?
पाकिस्तान हमेशा से मुस्लिम देशों से एक रहने की अपील करता है. लेकिन इस वक्त वो पहले से ही बुरे दौर से गुजर रहा है. पाकिस्तान आर्थिक संकट और आंतरिक दबावों से संघर्ष कर रहा है. इसीलिए पाकिस्तान किसी भी युद्ध में भागीदार नहीं बनना चाहेगा. पाकिस्तान बस दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील कर सकता है.
दोनों के साथ UAE के अच्छे रिश्ते
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE लंबे समय से ईरान के लिए एक बड़ा बिजनेस सेंटर रहा है. दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर का बिजनेस होता है. यही वजह है कि वो ईरान के खिलाफ खड़ा नहीं हो सकता . वहीं, अमेरिकी और यूएई के रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं. इसलिए वो खुलकर दोनों में से किसी के साथ नहीं आएगा. सऊदी अरब, ओमान, मिस्त्र जैसे देश भी युद्ध में किसी का खुला समर्थन करने से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर US हमला करता है तो ईरान कितना तैयार? जानें, कहां छिपा रखे हैं परमाणु हथियार?