Hindu Man Khokon Das was attacked: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक को भीड़ ने निशाना बनाया. शरियतपुर जिले के तिलोई गांव में बुधवार रात को एक और हिंदू को जिहादी हमलावरों ने क्रूरता का शिकार बना दिया. एक छोटी दवा दुकान चलाने वाले खोकोन दास पर एक समूह ने धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद हमलावरों ने उनके शरीर को आग के हवाले कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, घटना 31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे हुई, जब खोकोन अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या, अर्धसैनिक समूह से जुड़े थे बजेंद्र बिस्वास
---विज्ञापन---
खोकोन के परिवार में पत्नी और दो बच्चे
स्थानीय लोग इसे धार्मिक आधार पर निशाना बनाए जाने का मामला मान रहे हैं. खोकोन दास दवाओं की एक छोटी दुकान चलाते थे. खोकोन के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. पुलिस के अनुसार, घटना 31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे हुई, जब खोकोन अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे पर एक समूह ने धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद हमलावरों ने उनके शरीर को आग के हवाले कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
---विज्ञापन---
चौथे हिंदू युवक को बनाया निशाना
इससे पहले 30 दिसंबर को उपजिला के मेहराबारी क्षेत्र में हिंदू युवक बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 24 दिसंबर को बांग्लादेश के कालीमोहर यूनियन के हुसैनडांगा इलाके में भीड़ ने कथित तौर पर 29 वर्षीय अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इससे पहले 18 दिसंबर को, मयमनसिंह के भालुका उपज़िला में स्थित एक कारखाने में एक मुस्लिम सहकर्मी द्वारा लगाए गए ईशनिंदा के झूठे आरोपों के बाद भीड़ द्वारा पीट-पीटकर 25 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. भीड़ ने दास की हत्या कर दी और फिर उसके शव को एक पेड़ से लटकाकर आग लगा दी.
यह भी पढ़ें: ‘बांग्लादेश में हिंदुओं का वजूद मिटा देंगे, रहेंगे मुसलमान’, बैनर-पोस्टर में सरेआम नरसंहार की धमकी