TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पादरी के घर पुरुषों की सेक्स पार्टी; एक महीने चली जांच, फिर देना पड़ा इस्तीफा

Gay Sex Party at Bisop House in Church: सेक्स पार्टी के लिए बुलाए गए मेल सेक्सवर्कर की अचानक हालत खराब होने के कारण एंबुलेंस बुलानी पड़ी थी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ था।

Gay Sex Party at Bisop House in Church: पोलैंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के एक चर्च में पादरी ने अपने घर पर पुरुष सेक्स पार्टी की थी। इतना ही नहीं सेक्स पार्टी के लिए बुलाए गए पुरुष वेश्या (मेल सेक्सवर्कर) की हालत खराब हो गई। इसके बाद एक एंबुलेंस बुलाई गई, जिसके बाद ये मामला खुला। अब पोप ने एक पोलिश बिशप का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। घटना की एक महीने तक चली जांच के बाद बिशप ने अपना इस्तीफा दिया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ये मामला दक्षिण-पश्चिमी पोलैंड में सोसनोविएक का है। यहां के बिशप ग्रेजगोर्ज कासजक (59) ने अपना पद छोड़ने की घोषणा की है। आरोप है कि उन्होंने अपने घर पर एक महीना पहले मेल सेक्स पार्टी का आयोजन किया था, जिसके दौरान एक पुरुष वेश्या (मेल सेक्सवर्कर) को बुलाया गया। सामने आया है कि सेक्सवर्धक दवाओं के अत्यधिक सेवन के बाद पुरुष वेश्या की हालत खराब हो गई।

मेडिकल स्टाफ को घर में घुसने नहीं दिया

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पार्टी में शामिल लोगों में से एक ने उसकी हालत को देखते हुए एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन जब पैरामेडिकल स्टाफ घर पहुंचा तो उन्हें घर में आने से मना कर दिया गया। स्टाफ ने फिर पुलिस को बुलाया। जब पुलिस घर के अंदर घुसी तो उनके होश उड़ गए। देखा कि एक नग्न व्यक्ति फर्श पर बेहोश पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को इलाज के लिए भेजा। गजेटा वायबोरजा और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के बाद से कासजक ने अपने लोगों से प्रार्थना करने के लिए कहा, जिन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन उनके व्यवहार से प्रभावित हुए हैं। यह भी पढ़ेंः अमेरिका के लेविस्टन में ताबड़तोड़ फायरिंग; 22 लोगों की मौत, संदिग्ध की तस्वीर जारी

जानकारी पर लोगों में फैला आक्रोश

सरकारी समाचार एजेंसी पीएपी के अनुसार टॉमाज जेड को अंततः बर्खास्त कर दिया गया। पीएपी ने बताया कि सूबा ने कहा कि उनका व्यवहार लोगों के लिए बेहत विश्वासघात वाला था। इसको लेकर लोगों में आक्रोश भी फैल गया। डायोसेसन वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कासज़क ने चर्च के समर्थन के लिए वफादार लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी प्रार्थनाओं में आपको हमेशा याद रखूंगा। दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---