Who Was Fazil Khan Died In New York :अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लग गई थी। इस घटना में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान फाजिल खान (27) के रूप में हुई है। वह पेशे से पत्रकार थे। न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने रविवार की सुबह कहा कि वह खान के परिवार के संपर्क में हैं और उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने की तैयारी की जा रही है।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डाटा रिपोर्टर थे फाजिल
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि न्यूयॉर्क में आग लगने की एक घटना में 27 साल के भारतीय नागरिक फाजिल खान की मौत की खबर से हम दुखी हैं। हम उनके परिवार को मित्रों के संपर्क में हैं। उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने के लिए हम हर संभव सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि फाजिल खान एक डाटा रिपोर्टर के तौर पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में काम कर रहे थे।
कॉपी राइटर के तौर पर शुरू किया था करियर
फाजिल खान की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल से ग्रेजुएशन की थी। यहां उन्हें स्कूल के ग्लोबल माइग्रेशन प्रोजेक्ट के लिए पोस्ट-ग्रेजुएट फेलो के तौर पर भी चुना गया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में बिजनेस स्टैंडर्ड के लिए कॉपी राइटर के तौर पर की थी। इसके अलावा उन्होंने भारत की राजधानी दिल्ली में सीएनएन-न्यूज18 के लिए करेस्पॉन्डेंट के तौर पर भी काम किया था।