नई दिल्ली: म्यांमार में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके म्यांमार के बर्मा में आज सुबह करीब 3:52 बजे भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 140 किमी नीचे थी। अब तक इसमें किसी जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है। अभी पढ़ें – Earthquake: दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई तीव्रता https://twitter.com/AHindinews/status/1575652873467490304?s=20&t=4uRcGydEadmmVGZTo3BRfw अभी पढ़ें – Hurricane Ian: फ्लोरिडा में तूफान ‘इयान’ से भारी तबाही, प्रवासी नाव डूबने से 23 लोग लापता भूकंप के झटके तेज थे लेकिन इससे किसी भी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तड़के आए भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर भागते दिखे थे। अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें