TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Earthquake In Japan: जापान में लगे भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता

Earthquake In Japan: लगातार तीसरे दिन आज फिर जापान की धरती हिली। भूकंप के जोरदार झटके लगे, हालांकि अभी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोग दहशत में हैं।

Earthquake In Japan
Earthquake of Magnitude 6.3 Japan: जापान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है, जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। भूकंप ने जापान के कुरिल द्वीप को हिट किया है। अचानक धरती हिली और लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी इस भूकंप से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोग दहशत में हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 3 दिन में तीसरी बार आज भूकंप आया है। 26 दिसंबर की दोपहर 12 बजे जापान के इज़ू आइलैंड्स (Izu Islands) में भूकंप आया था। अगले दिन 27 दिसंबर को जापान के ही होक्काइडो क्षेत्र में भूंकप के झटके लगे थे। आज तीसरे दिन कुरिल द्वीप में भूकंप के झटके लगे हैं। जापान की जियोफ़िज़िक्स एजेंसी के अनुसार, जापान में 26 दिसंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 थी और इस भूकंप की गहराई 431.3 किलोमीटर रही, लेकिन इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई। 27 दिसंबर को भूकंप की तीव्रता 5 थी और इसकी गहराई 65.5 किलोमीटर थी। वहीं आज कुरिल द्वीप को 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप ने हिट किया है।  

ताइवान में भी लगे थे भूकंप के झटके

4 दिन पहले 24 दिसंबर को ताइवान में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 थी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (JFZ) ने भूकंप आने की पुष्टि की थी। रविवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके ताइवान के लोगों ने महसूस किए थे। इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में था, लेकिन इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था।

चीन में भूकंप से मारे गए थे 100 से ज्यादा लोग

19 दिसंबर की रात चीन में जोरदार भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई थी, जिसका केंद्र गांसु की प्रांतीय राजधानी लान्झू से करीब 102 किलोमीटर बेस्ट-साउथ में था। इस भूकंप ने गांसु-किंघई सीमा इलाके को हिट किया था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे और करीब 200 लोग घायल हुए थे। देररात आए इस भूकंप से चीन को जान माल का काफी नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं इस भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। यह भी पढ़ें: कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को नहीं होगी फांसी, अदालत ने मौत की सजा को कारावास में बदला यह भी पढ़ें: 3 राज्य…130 लोकसभा सीटों पर बदले राजनीतिक समीकरण, INDIA को भारत न्याय यात्रा से मिलेगी संजीवनी


Topics:

---विज्ञापन---