TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम, कहा- अंतिम चेतावनी है, युद्ध समाप्त करो, बंधकों को रिहा करो

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर युद्ध खत्म नहीं किया और बंधक रिहा नहीं किए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने इजरायल के द्वारा युद्धविराम की शर्तें स्वीकार किए जाने की बात कही और हमास से भी शर्तें मानने का आग्रह किया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ-साफ शब्दों में हमास को परिणाम भुगतने की चेतावनी दे दी है।

Donald Trump Ultimatum: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जहां रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए कड़ा रुख अपना लिया है, वहीं इजरायल-हमास युद्ध खत्म कराने का प्रयास फिर शुरू किया है। रूस को चेतावनी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को भी अल्टीमेटम दिया है कि वह युद्ध को खत्म करे। बंधक बनाए गए 48 लोगों को रिहा करे। इजरायल ने युद्धविराम की शर्तें स्वीकार कर ली हैं। हमास को अंतिम चेतावनी हैं, अगर युद्ध खत्म नहीं किया हो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

शांति संदेश का जवाब जल्द देने को कहा

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर हमास को अंतिम अल्टीमेटम दिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि इजरायल शर्तों के साथ युद्धविराम के लिए तैयार है और अब शर्तें स्वीकार करने का समय हमास के लिए है। हमास को गाजा में नरसंहार रोकने के लिए युद्ध को रुकवाना ही होगा, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस संदेश को अंतिम चेतावनी समझा जाए और जल्द से जल्द इस संदेश का उत्तर दिया जाए, अन्यथा अंजाम के लिए हमास खुद जिम्मेदार होगा।

---विज्ञापन---

अमेरिका का बड़ा कदम, गाजा में नरसंहार की जांच की मांग करने वाले 3 समूहों पर लगाया बैन

---विज्ञापन---

और नरसंहार के लिए जिम्मेदार होगा हमास

राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि गाजा में अब और नरसंहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर वहां अब और हमले और मौतें होती हैं तो इसके लिए हमास जिम्मेदार होगा। बंधक बने लोग अपने घर लौटना चाहते हैं, अपने परिवारों के पास जाना चाहते हैं। पूरी दुनिया गाजा में नरसंहार देखकर दुखी है और चाहती है कि अब युद्ध खत्म हो जाना चाहिए, क्योंकि इसका परिणाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गाजा में भुखमरी, अकाल और गंदगी ने पांव पसार लिए हैं, इसलिए अब गाजा नरक बन चुका है।

ट्रंप के बयान पर आई हमास की प्रतिक्रिया

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के बाद हमास की प्रतिक्रिया भी आई। हमास ने कहा कि वह युद्धविराम के लिए बातचीत करने को तैयार है, लेकिन वह चाहता है कि गाजा पर कब्जा न किया जाए, बल्कि उसे पहले की तरह बसाया जाए। हमास उन सभी प्रयासों और कदमों की सराहना करता है, जो गाजा में नरसंहार रोकने में सक्षम होंगे।

बता दें कि इजरायल और हमास में अक्टूबर 2023 से युद्ध जारी है और 22 महीनों में गाजा में मानवीय जीवन के लिए संकट पैदा हो गया है, जिसे पूरी दुनिया नरसंहार कह रही है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से अब तक 64300 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। 1.62 लाख लोग घायल हुए हैं। 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हुई है। 251 लोग बंधक बनाए गए थे, जिनमें से 48 हमास की कैद में हैं।


Topics:

---विज्ञापन---