TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

कौन हैं ट्रंप की सहयोगी लोरी? जो स्ट्रिप क्लब में ले गई थीं कर्मचारियों को, ऑफिस में की ड्रिंक, पद का किया दुरुपयोग

US Employees Harassment: अमेरिका के श्रम विभाग में कर्मचारियों के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है और आरोप राष्ट्रपति ट्रंप की श्रम सचिव पर लगे हैं. आरोप उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर लगाए गए हैं, जिसके आधार पर महिला अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.

अमेरिका की श्रम सचिव लोरी शावेज.

Donald Trump Labour Secretary: ग्रीनलैंड और टैरिफ विवाद के बीच राष्ट्रपति ट्रंप अपनी एक महिला अधिकारी को लेकर भी सुर्खियों में हैं. दरअसल, अमेरिका की श्रम सचिव लोरी चावेज डेरेमर के खिलाफ उनके एक कर्मचारी ने बेहद गंभीर आरोपों में लिखित औपचारिक शिकायत दी है. शिकायत में लोरी पर कर्मचार के साथ जबरन संबंध बनाने, ऑफिस में ड्यूटी के दौरान शराब पीने, टैक्स पेयर्स के पैसे का दुरुपयोग करने और कर्मचारियों को स्ट्रिप क्लब ले जाने के आरोप लगाए गए हैं.

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---