TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Video: ट्रंप पर जिस तारीख को चली थी गोली, उसी डेट पर पत्नी मेलानिया संग फिर पहुंचे लोगों के बीच

Donald Trump Video Viral: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वे अपनी पत्नी मेलानिया के साथ फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने गए थे। इस दौरान दर्शन ने हूटिंग करके उनका उत्साह बढ़ाया, क्योंकि 13 जुलाई को ही पिछले साल पब्लिक के बीच उन पर जानलेवा हमला हुआ था।

मैच देखने आए राष्ट्रपति ट्रंप का दर्शकों ने काफी उत्साह बढ़ाया।
Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपनी पत्नी मेलानिया के साथ हैं और फुटबाल मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। यह वीडियो बीते दिन 13 जुलाई 2025 का है और इस दिन का ट्रंप से खास कनेक्शन है। जी हां, एक साल पहले 13 जुलाई को ही पब्लिक के बीच रैली में ट्रंप पर गोली चली थी, जो उनके कान को छूकर निकल गई थी। हमले के एक साल बाद 13 जुलाई को ही वे फिर से लोगों के बीच पहुंचे। ट्रंप और मेलानिया न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने आए थे, जो PSG क्लब और चेल्सी क्लब के बीच खेला गया था। उनके साथ फीफा के प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो, अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी भी नजर आए।  

दर्शकों ने हूटिंग करके बढ़ाया उत्साह

वायरल वीडियो के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया का हाथ पकड़कर स्टेडियम में एंट्री करते हैं। दोनों अपनी सीट पर आकर खड़े होते हैं तो दर्शकों को जंबोट्रॉन स्क्रीन पर नजर आने लगते हैं। अमेरिका का राष्ट्रगान प्ले होता है, ट्रंप 'स्टार्स एंड स्ट्राइप्स' (अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज) को सैल्यूट करते हैं। राष्ट्रगान खत्म होते ही दर्शक हूटिंग करते हैं और तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं। कुछ लोग दर्शकों की हूटिंग को ट्रंप का विरोध बता रहे है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप जब साल 2019 में वर्ल्ड सीरीज गेम और साल 2021 में बॉक्सिंग मैच देखने आए थे, तब भी दर्शकों ने उन्हें देखकर हूटिंग की थी। अगले साल भी फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इसी मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। जिस दिन फाइनल मैच होगा, उस दिन अमेरिका की स्वतंत्रता की 250वीं एनिवर्सरी भी है। साल 2026 के फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा मिलकर करेंगे।  

20 साल के लड़के ने चलाई थी ट्रंप पर गोली

बता दें कि 13 जुलाई 2024 को डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया स्टेट के बटलर शहर में चुनावी रैली करने आए थे। लोगों को संबोधित करते समय 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने ट्रंप पर फायरिंग की थी। गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई थी। हमले में एक शख्स कोरी कॉम्परेटोर की जान गई थी। डेविड डच और जेम्स कोपेनहावर नामक शख्स घायल हुए थे। क्रूक्स ने ट्रंप के ठीक सामने वाले मकान की छत से फायरिंग की थी, लेकिन क्रूकस को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने ढेर कर दिया। क्रूक्स की कार से विस्फोटक पदार्थ मिले थे, लेकिन हमले की घटना को ऑपरेशनल फेल्यर मानकर सरकार ने 6 सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को 10 से 42 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो, और ब्रिटेन के कीर स्टारमर ने ट्रंप पर हमले की निंदा की थी।


Topics:

---विज्ञापन---