---विज्ञापन---

Watch Video: क्रोएशिया के विदेश मंत्री ने तोड़ी हद, जर्मन की महिला मंत्री को मंच पर करने लगे KISS

Croatian Minister Kiss Controversy: क्रोएिशया के मंत्री ने जर्मन की महिला मंत्री को चूमने के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जानिए उन्होंने क्या कहा?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 5, 2023 14:47
Share :
Croatian Minister Kisses German counterpart
Croatian Minister Kisses German counterpart

Croatian Foreign Minister Kisses German Counterpart: क्रोएशिया के विदेश मंत्री ने बर्लिन में महिला जर्मन प्रतिनिधि को चूमने की कोशिश की, जिस पर काफी विवाद हो रहा है। क्रोएशिया के विदेश मंत्री गॉर्डन ग्रलिक रैडमैन यूरोपीय संघ के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान ग्रुप फोटो करवाते हुए उन्होंने अपनी जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक को गाल चूमने की कोशिश की। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। वहीं जब तस्वीर दुनिया के सामने आई तो लोगों ने कमेंट किए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स मजे ले रहे हैं और प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की।

<

---विज्ञापन---

>

लोगों ने नाराजगी जताई, मंत्री ने नजरअंदाज किया

वीडियो में दिख रहा है कि 65 वर्षीय रैडमैन, 42 वर्षीय बेयरबॉक से हाथ मिलाने के लिए उनकी ओर बढ़ते हैं। इसके बाद अचानक उनके गालों पर Kiss करने की कोशिश करते हैं, जबकि जर्मन विदेश मामलों की मंत्री अजीब तरह से अपना सिर उनसे दूर कर लेती हैं। इस हरकत पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई और नारीवादी समूहों ने नाराजगी जताई, लेकिन ग्रलिक रैडमैन ने अपनी इस आलोचना को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि समस्या क्या थी…हम हमेशा एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। यह एक सहकर्मी के प्रति गर्मजोशी भरा मानवीय दृष्टिकोण है। पता नहीं इसे गलत क्यों लिया जा रहा।

यह भी पढ़ें: पति ने मुझे शर्त में जीता…सुहागरात के अगले दिन पत्नी के सामने खुला वो राज, तलाक तक पहुंची बात

जर्मन मीडिया ने घटना को ‘किस अटैक’ बताया

रैडमैन ने कहा कि उन्हें तुरंत इस बात का एहसास नहीं था कि उन्होंने अत्यधिक मित्रतापूर्ण व्यवहार करके अपने जर्मन समकक्ष को शर्मिंदा किया होगा। ‘शायद यह एक अजीब क्षण था।’ ‘अगर किसी को इसमें कुछ बुरा लगा तो जिसने भी इस घटना को इस तरह से लिया, उससे मैं माफी मांगता हूं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी बेयरबॉक ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन जर्मन मीडिया ने इसे ‘किस अटैक’ करार दिया है। प्रमुख क्रोएशियाई महिला अधिकार कार्यकर्ता राडा बोरिक ने मंत्री के कदम को अनुचित’ बताया और कहा कि ‘हार्दिक अभिवादन’ केवल उन लोगों के बीच होना चाहिए, जिनके रिश्ते चुंबन की अनुमति देते हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 05, 2023 02:28 PM
संबंधित खबरें