TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Chile Wildfires: चिली में भीषण गर्मी के बीच दर्जनों जंगल में लगी आग; 13 लोगों की मौत, हजारों जानवर भी प्रभावित

Chile Wildfires: चिली में भीषण गर्मी के बीच आग ने जमकर तबाही मचाई है। यहां के दर्जनों जंगलों में आग लगने की खबर है। आग से 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है जबकि कई अन्य जानवर भी आग की चपेट में आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिली के दर्जनों जंगलों में […]

Chile Wildfires: चिली में भीषण गर्मी के बीच आग ने जमकर तबाही मचाई है। यहां के दर्जनों जंगलों में आग लगने की खबर है। आग से 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है जबकि कई अन्य जानवर भी आग की चपेट में आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिली के दर्जनों जंगलों में आग लगने से करीब 14,000 हेक्टेयर ((35,000 एकड़)) भूमि जलकर खाक हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी सैंटियागो से लगभग 310 मील (500 किमी) दक्षिण में बायोबियो में सांता जुआना शहर में ग्यारह लोगों की मौत हो गई थी। और पढ़िए –Jammu Kashmir: जम्मू के डोडा में जोशीमठ जैसा संकट; 21 घरों में दरारें, प्रशासन ने 300 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया कृषि मंत्री के मुताबिक, ला अरूकानिया के दक्षिणी क्षेत्र में एक आपातकालीन-सहायता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट और एक मैकेनिक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नुबल और बायोबियो में खेती और वन क्षेत्रों में तबाही की स्थिति घोषित की गई है।

गृह मंत्री टोहा ने कहा- सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त

आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि देश भर में आग लगने की 39 घटनाएं हुई हैं। टोहा ने पत्रकारों से कहा, "आने वाले दिनों में स्थितियां जोखिम भरी होने वाली हैं।" उन्होंने कहा कि 63 विमानों का एक बेड़ा फायर ब्रिगेड के साथ आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है। राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने शुक्रवार को आग से प्रभावित नुबल और बायोबियो की यात्रा की, जिनकी कुल आबादी लगभग 2 मिलियन है। बोरिक ने बायोबियो में कहा, "आज राष्ट्रपति के रूप में मेरी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि आपात स्थिति के लिए सभी संसाधन उपलब्ध हों और ताकि लोगों को लगे कि वे अकेले नहीं हैं।" और पढ़िए –Pakistan economic crisis: ‘IMF बेलआउट की शर्तें कल्पना से परे’, पीएम शहबाज शरीफ का छलका दर्द

बस्तियों को कराया गया खाली, हाइवे भी आग से प्रभावित

उन्होंने इशारा किया कि कुछ आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। वहीं, चिली की आपदा एजेंसी सेनाप्रेड के अनुसार, कुछ परिवारों ने आश्रयों में शरण मांगी। आग ने राजमार्गों पर यातायात को बाधित कर दिया, और कई बस्तियों को खाली करा लिया गया है। शुक्रवार को मौसम के पूर्वानुमान ने नूबल की राजधानी चिल्लन में 100 डिग्री फ़ारेनहाइट (38 सेल्सियस) से अधिक तापमान की भविष्यवाणी की। साथ ही तेज हवाओं की भी आशंका जताई गई है, जिससे आग की स्थिति बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.