TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

उड़ती फ्लाइट में 16 साल के लड़के ने चलाए लात-घूंसे, करानी पड़ी आपात लैंड‍िंंग

Boy beat passenger in Canada flight: कनाडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक उड़ती फ्लाइट में एक 16 साल के लड़के ने यात्री की धुनाई कर दी।

विन्निपेग एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग।
Boy beat passenger in Canada flight: कनाडा की फ्लाइट में शनिवार को एक किशोर ने अपने ही परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। इसके बाद पायलट ने विमान का मार्ग बदल दिया। राॅयल कैनेडियन मांउटेड पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार 3 जनवरी की है जब एयर कनाडा की फ्लाइट संख्या 137 टोरंटी से कैलगरी जा रही थी। यह भी पढ़ेंः North Korea: उत्तर कोरिया ने फिर की दक्षिण कोरिया के द्वीप की तरफ गोलीबारी, क्षेत्र में फिर बढ़ी टेंशन यूएस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार विन्निपेग रिचर्डसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 20 मिनट पर एक रिपोर्ट मिली की बोर्ड पर एक किशोर यात्री ने उड़ान के दौरान ही एक यात्री पर हमला कर दिया। बाद में उस यात्री की पहचान परिवार के सदस्य के रूप में हुई। घटना में पुलिस ने बताया कि क्रू मेंबर्स ने सूझबुझ का परिचय दिया और दोनों को कंट्रोल किया। इसक बाद विमान की विन्निपेग एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद लड़के को इलाज के लिए पुलिस हाॅस्पिटल ले गई। हालांकि अधिकारी अभी यह पत करने में जुटे हैं कि दोनों में आखिर किस बात को लेकर विवाद हुआ था।

जून में एयर इंडिया की उड़ान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले पिछले साल जून में सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के चलते रूस के मगादान एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी थी। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया उस उड़ान में 216 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स सवार थे। यह भी पढ़ेंः Explainer: बांग्लादेश में कैसे होता है चुनाव और किसके बीच है मुकाबला? समझिए चुनावी इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---