---विज्ञापन---

मां का दूध पीते-पीते हो गई बच्ची की मौत! सामने आई ये बड़ी वजह

Baby died during breastfeeding: बच्चों को हमेशा बैठकर दूध पिलाएं। मां दोनों पैर मोड़कर पालती मारकर बैठ सकती हैं, सुविधा अनुसार पैरों पर तकिया लगा सकती हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 21, 2024 19:49
Share :
Baby died breastfeeding exhausted mum read full article here, Baby, breastfeeding,

Baby died during breastfeeding: मां का दूध पीते हुए एक दिन की बच्ची की मौत हो गई है। दूधमुंही बच्ची की मौत से डॉक्टर हैरान हैं, जांच की गई तो बच्ची की मौत के चौंकाने वाली वजह सामने आई हैं। प्राथमिक जांच में पता चला कि दूध पीते हुए बच्ची की सांस रुक गई, उसकी सांस की नली में दूध भर गया था।

---विज्ञापन---

दरअसल, बच्ची को दूध पिलाते हुए उसकी मां सो गई थी और इस दौरान बच्ची जल्दबाजी में एक करवट में लेटी हुई ज्यादा दूध पी गई। यह पूरा मामला इंग्लैंड का है। एक दिन पहले ही बच्ची का यहां के लीड्स अस्पताल में जन्म हुआ था। जन्म के बाद बच्ची हेल्दी थी, जिसके बाद मां-बेटी को घर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: क्या होती है ‘Butterfly Skin’ की बीमारी? बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा, जानें लक्षण और बचाव

दूध पिलाते हुए बच्ची की मां सो गई थी

बच्ची के जन्म और दवाओं के चलते महिला काफी थकी हुई थी। जैसे ही वह बच्ची को दूध पिलाने लगी उसकी आंख लग गई। कुछ मिनट बाद वह उठी तो बच्ची की दिल की धड़कन रुकी हुई थी और वह कुछ हरकत नहीं कर रही थी। तुंरत बच्ची को समीप के अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चों को दूध पिलाते हुए इन बातों का रखें ध्यान

डॉक्टरों के अनुसार बच्‍चे को दूध पिलाते हुए मां अपने बालों को बांधकर रखें। इससे दूध पीते समय बच्‍चे के मुंह में बाल नहीं जाते हैं। डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों को लेटकर दूध पिलाने से उनके दम घुटने का खतरा रहता है। ऐसे स्थिति में उनका शरीर नीला पड़ने और फिर मौत तक हो सकती है।

बच्चों को हमेशा बैठकर दूध पिलाएं

डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों को हमेशा बैठकर दूध पिलाएं। मां दोनों पैर मोड़कर पालती मारकर बैठ सकती हैं, सुविधा अनुसार पैरों पर तकिया लगा सकती हैं। इससे बच्चे को आराम मिलता है, इसके अलावा बच्चे को दूध पिलाने से पहले मां अपनी ब्रेस्‍ट साफ करें। महिलाएं ब्रेस्ट पैड्स का यूज कर सकती हैं और ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करें।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 21, 2024 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें