TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

पुतिन की हत्या से लेकर जैविक हमले तक…बाबा वेंगा ने 2024 के लिए कीं ये भविष्यवाणियां

Baba Vanga 2024 Predictions in Hindi: बाबा वेंगा ने साल 2024 को लेकर कई बड़ी भविष्यवाणियां की थीं। जानते हैं 2024 में क्या-क्या हो सकता है...

Baba Vanga 2024 predictions
Baba Vanga 2024 Predictions in Hindi: बुल्गेरिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। उन्होंने 9/11 हमले और रूस-यूक्रेन युद्ध की सटीक भविष्यवाणी की थी, जोकि बिलकुल सच साबित हुई। उन्होंने साल 2024 को लेकर उन्होंने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थीं। आइए जानते हैं कि बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2024 में क्या होने जा रहा है...

व्लादिमीर पुतिन का मर्डर

बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2024 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मर्डर हो सकता है। भविष्यवाणी में चौंकाने वाली बात यह है कि पुतिन की हत्या उनके ही देश का कोई शख्स करेगा। यानी पुतिन का कोई करीबी ही उनके मौत के घाट उतार सकता है। हाल ही में पुतिन की मौत की अफवाह उड़ी थी। हालांकि इन दावों को खारिज किया जा चुका है। [caption id="attachment_514995" align="alignnone" ] Baba Vanga 2024 Predictions[/caption]

प्राकृतिक आपदा

इसके अलावा बाबा वेंगा ने नए साल में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी की है। सदियों में एक बार होने वाले 'ऑर्बिट चेंज' को लेकर बाबा वेंगा ने कहा था कि हम बड़ी प्राकृतिक आपदा देख सकते हैं। इस प्राकृतिक आपदा में रेडिएशन का खतरा भी बढ़ सकता है। जिससे लाखों जिंदगियां दांव पर लग सकती हैं। [caption id="attachment_514996" align="alignnone" ] Baba Vanga 2024 predictions[/caption]

यूरोप में आतंकी हमला

बाबा वेंगा ने 2024 में यूरोप में आतंकी हमला होने की बात कही। इस साल यूरोप में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस साल एक देश जैविक हथियारों का भी परीक्षण कर सकता है। जैविक हथियार से हमले की भी आशंका जताई गई है। वायरस, बैक्‍टीरिया या फफूंद जैसे संक्रमणकारी तत्‍वों का इस्‍तेमाल कर जैविक हथियार बनाए जाते हैं। इस तरह वायरस के प्रकोप और इंसान के संक्रमित होने से लाखों जान जाने का खतरा होता है। [caption id="attachment_514997" align="alignnone" ] Baba Vanga 2024 predictions[/caption]

आर्थिक संकट

दुनियाभर में नौकरियों में कटौती जारी है। ऐसे में बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी भी सच साबित हो सकती है। बाबा वेंगा ने 2024 में दुनियाभर में आर्थिक संकट की बात कही है। बढ़ते कर्ज, वैश्विक तनाव और पश्चिम से पूर्व की ओर सत्ता परिवर्तन की वजह से वित्तीय संकट हो सकता है।

साइबर हमला

बाबा वेंगा ने साइबर हमले को लेकर भी भविष्यवाणी की है। इसमें पावर ग्रिड और वाटर ट्रीटमेंट जैसी सुविधाओं पर साइबर हमला हो सकता है। इसके साथ ही बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए कुछ सकारात्मक भविष्यवाणी भी कीं। उनका मानना था कि क्वांटम कंप्यूटिंग में महत्वपूर्ण प्रगति हो सकती है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के उपयोग में भी वृद्धि हो सकती है। [caption id="attachment_514999" align="alignnone" ] Baba Vanga 2024 predictions[/caption] उन्होंने यह भी दावा किया कि साल 2024 में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति आ सकती है। इस साल कैंसर और अल्जाइमर रोग दोनों का इलाज खोजा जाएगा।

5079 में दुनिया के अंत की संभावना

वेंगा ने 2076 में साम्यवाद की वापसी, 2304 में टाइम ट्रैवल और 5079 में दुनिया के अंत की संभावना जताई है। बाबा वेंगा की लगभग 85 फीसदी भविष्यवाणियों पर सच की मोहर लगती है।

कौन थीं बाबा वेंगा

बाबा वेंगा का पूरा नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था। उन्हें बाबा वंगा के नाम से जाना जाता है। बाबा वेंगा बुल्गेरियाई रहस्यवादी और उपचारक थीं। एक फकीर के तौर पर जीवन जीने वाली बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में बाबा वेंगा का नाम आता है। बाबा वेंगा 5079 साल तक की भविष्यवाणी कर चुकी थीं। करीब 84 साल की बाबा वेंगा का निधन 1996 में हो गया था। खास बात यह है कि वे 12 साल की उम्र के बाद से ही देख पाने में असमर्थ थीं। इसके बावजूद उन्होंने भविष्य को देख लिया था। कहा जाता है कि महज 12 की उम्र में बाबा वेंगा की आंखें खराब हो गई थीं। ये भी पढ़ें: Explainer: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान क्यों नहीं लड़ पाएंगे 2024 का चुनाव? ये है बड़ी वजह


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.