Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

मेट्रो ट्रैक पर फिसली बच्चा गाड़ी, बचाने के लिए कूदा पिता, फिर जो हुआ….

मरने वाले की पहचान आनंद रनवाल के रूप में हुई है। उसकी दो जुडवां बेटी थीं, पुलिस मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल मामले की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में यह हादसा लग रहा है।

Father killed trying to save his twins from train tracks: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, यहां सिडनी के एक मेट्रो स्टेशन पर दंपति अपने दो दुधमुंहे बच्चों के साथ ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनके बच्चों की गाड़ी (Pram) रेलवे ट्रैक पर फिसल गई। ये देख पिता अपने बच्चों को बचाने के लिए दौड़ा।  

स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पता चला पूरा माजरा

ऑस्ट्रेलिया मीडिया के अनुसार ये मामला रविवार को यहां के Carlton Station पर हुआ। यहां 40 वर्षीय आनंद रनवाल अपनी पत्नी पुनम रनवाल और दो जुंडवा बेटियों के साथ दोपहर करीब 12.25 pm बजे ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पता चला कि अभी भारतीय परिवार ट्रेन का इंतजार कर रहा था कि अचानक उनके बच्चे जिस खिलौना गाड़ी में थे वह ट्रैक पर जा गिरी।

अपने जान की परवाह किए बिना ट्रैक पर कूद गया था पिता

ये देख तुरंत अपनी जान की परवाह किए बिना आनंद ट्रैक पर कूद पड़े। लेकिन तभी वहां से एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजरी। जिसमें आनंद और उनकी एक बेटी ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। जबकि दूसरी बेटी को गंभीर हालत में समीप के St George Hospital में भर्ती कराया गया। ऑस्ट्रेलिया पुलिस के अनुसार घायल बच्ची की हालत अब स्थिर है, उसे उसकी मां पुनम रनवाल को सौंप दिया गया है।

एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया आया था दंपति

पुलिस के अनुसार दंपति 2023 में ऑस्ट्रेलिया में आया था। आनंद यहां किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। रविवार को वह कहीं जा रहे थे, जिस दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में ये हादसा लग रहा है, अचानक फर्श पर बच्चों गाड़ी कैसे फिसल गई पुलिस इस बात की जांच कर रही है। दंपति के परिजनों से इंडिया में संपर्क किया जा रहा है।

परिजनों ने की मामले में जांच की मांग

इस पूरे हादसे से ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों में रोष है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया के अनुसार स्थानीय लोगों ने स्थानीय एजेंसियों से मामले में जांच करने और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को हादसा मान मामले की जांच में जुटी है।


Topics:

---विज्ञापन---