TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Neera Tanden: अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में ताकतवर पद पर नीरा टंडन को मिली पोस्टिंग, बोलीं- ‘नई भूमिका के लिए उत्साहित हूं’

Neera Tanden: अमेरिका के राष्ट्रपति भवन (White House) में भारतीय मूल की 52 वर्षीय नीरा टंडन (Neera Tanden) को घरेलू नीति सलाहकार (Domestic Policy Advisor) के पद पर तैनाती मिली है। यह पद व्हाइट हाउस के ताकतवर पदों में से एक है। उन्हें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पद तैनात किया है। वर्तमान में नीरा […]

Neera Tanden
Neera Tanden: अमेरिका के राष्ट्रपति भवन (White House) में भारतीय मूल की 52 वर्षीय नीरा टंडन (Neera Tanden) को घरेलू नीति सलाहकार (Domestic Policy Advisor) के पद पर तैनाती मिली है। यह पद व्हाइट हाउस के ताकतवर पदों में से एक है। उन्हें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पद तैनात किया है। वर्तमान में नीरा टंडन बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार और स्टाफ सचिव हैं। खचाखच भरे कैनेडी सेंटर ऑडिटोरियम को संबोधित करते हुए नीरा टंडन ने कहा, 'मैं व्हाइट हाउस में अपनी नई भूमिका के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं एक ऐसे प्रशासन का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं, जिसमें इतने सारे AANHPI (एशियाई अमेरिकी, मूल निवासी हवाई और प्रशांत द्वीपसमूह) लीडर हैं, जो हमारे समुदाय की महान विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब बिल क्लिंटन प्रशासन के दौरान काम कर रही थी तो AANHPI के केवल मुट्ठी भर लोग होते थे। लेकिन 25 सालों में बहुत कुछ बदल गया। सरकार की कई ब्रांचों में लोग हैं। यह भी पढ़ें: Imran Khan Arrest Case: पाकिस्तान SC का बड़ा फैसला, इमरान खान रिहा, पूर्व पीएम बोले- मुझे लाठियों से पीटा गया

ओबामा और क्लिंटन के साथ भी किया काम

टंडन ने कहा कि मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि हमारे पास व्हाइट हाउस में नीति परिषदों का नेतृत्व करने वाले तीन एशियाई-अमेरिकी मूल के लोग हैं। यह हमारे समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। बता दें कि नीरा टंडन ने ओबामा और क्लिंटन दोनों प्रशासनों के साथ-साथ काम किया है। हाल ही में वह सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस और सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड की अध्यक्ष और सीईओ थीं।
और पढ़िए – Delhi News: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही एक्शन में केजरीवाल सरकार; सेवा सचिव को हटाया

घरेलू नीति के एजेंडे बनाएंगी नीरा टंडन

नीरा टंडन घरेलू नीति के एजेंडे को तैयार करने और उसे लागू करने का काम करेंगी। बाइडेन ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि नीरा टंडन आर्थिक गतिशीलता और नस्लीय समानता से लेकर स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और घरेलू नीति के निर्माण और कार्यान्वयन को आगे भी जारी रखेंगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.