---विज्ञापन---

Grammy जीतने वाले म्‍यूजिक ग्रुप का प्‍लेन क्रैश, मारे गए 4 में से 3 सदस्‍य; आग का गोला बना व‍िमान

US Accident News: अमेरिका में भीषण विमान दुर्घटना का मामला सामने आया है। एयर शो के दौरान हुए हादसे में विमान गिर गया। हादसा सनडांस और शेरिडन के बीच उत्तर-पूर्व व्योमिंग में स्थित गिलेट शहर में हुआ है। हादसे के बाद राहत और बचाव की कोशिशें की गईं। आपको विस्तार से इस बारे में बता रहे हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jul 27, 2024 22:05
Share :
accident death case
हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत-फोटो फेसबुक

US News in Hindi: अमेरिका में भीषण विमान दुर्घटना का मामला सामने आया है। हादसा सनडांस और शेरिडन के बीच उत्तर-पूर्व व्योमिंग के पास गिलेट शहर में हुआ है। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाला परिवार दे नेलंस नाम के ग्रुप में प्रस्तुति देता था। हादसे में दंपती जेसन और केली नेलन क्लार्क के अलावा उनकी बेटी एम्बर नेलन किस्टलर मारी गईं। वहीं, एम्बर के पति नाथन किस्टलर, परिवार की सहायक मेलोडी होजेस, पायलट लैरी हेनी और उनकी पत्नी मेलिसा हेनी की भी मौत हादसे में हुई है। शुक्रवार को उनका प्लेन सिएटल जा रहा था। अचानक गिलेट के पास शुक्रवार दोपहर को एक बजे गिर गया। ऑटम नेलन स्ट्रीटमैन इस परिवार की सदस्य हैं, जो हादसे में बच गईं। यह लड़की भी अपने परिवार के साथ ग्रैमी पुरस्कार नामांकित समूह द नेलंस में प्रस्तुति देती है।

सिएटल के लिए रवाना हुआ था परिवार

नेलन स्ट्रीटमैन ने हादसे के बाद इंस्टाग्राम पर परिवार की मौत की पुष्टि की। जिसके बाद उनके समर्थकों के शोक संदेश आने लगे। नेलन ने प्यार और समर्थन के लिए सभी का आभार जताया है। प्रशासन के अनुसार परिवार सिएटल की ओर जा रहा था। ताकि वह क्रूज में शामिल हो सके। नेलन के अनुसार उनके परिवार को यहां परफॉर्मेंस देनी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:History: जब ओलंप‍िक के खेल गांव में ब‍िखरी ख‍िलाड़‍ियों की लाशें, पढ़‍िए मोसाद के बदले की कहानी

स्थानीय मीडिया के अनुसार विमान एक जंगली इलाके में गिरा। जिसके बाद यहां आग लग गई।राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि विमान के ऑटो पायलट मोड में दिक्कत आ गई थी। बैंड के प्रबंधन ने कहा कि बेटी नेलन सिएटल में परिवार को इंतजार करती रह गई। नेलन के अनुसार इस ग्रुप को केली नेलन क्लार्क के पिता रेक्स नेलन ने 1970 में स्थापित किया था। 2016 में गॉस्पेल म्यूजिक एसोसिएशन हॉल ऑफ फेम में इसे जगह मिली। यह ग्रुप 3 ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:शर्मनाक! 14 साल की बहन से भाई ने किया रेप, मां-बाप की मौत का उठाया फायदा, सच ऐसे आया सामने

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jul 27, 2024 08:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें