America mother puts baby in oven: यूएस के मिसौरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक महिला पर ही अपने बच्चे को माइक्रोवेव ओवन में रखकर हत्या करने का आरोप लगा है। अभी तक की जांच में पता चला है कि महिला ने गलती से बच्चे को रात में पालने की जगह ओवन में रख दिया। पुलिस के अनुसार बच्चे की दम घुटने और जलने से मौत हुई है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
महिला नींद में थी, पालने की जगह ओवन में बच्चे को रखा
यह पूरा मामला कंयास सिटी के मिसौरी का है। यहां मारिया थॉमस ने अपने नवजात बच्चे को रात में लापरवाही से ओवन में रख दिया। बताया जा रहा है कि वह नींद में थी और उसने गलती से ऐसा किया। लेकिन जब वह सुबह सोकर उठी और उसे इस बात का अहसास हुआ तो उसने ओवर खोलकर देखा। तब तब बच्चा बुरी तरह झुलस चुका था। वह तुरंत बच्चे को लेकर समीप के अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
जानबूझकर ऐसा किया या गलती से इसकी जांच कर रही पुलिस
अब यह मामला जैक्सन काउंटी कोर्ट में चल रहा है। सरकारी वकील ने महिला को सख्त सजा देने की अपील की है। वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने बच्चे को जानबूझकर ओवर में रखा या फिर नींद में उससे लापरवाही से ऐसा हुआ है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। महिला के परिजनों से उसका बच्चे के प्रति व्यवहार के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बच्चे की रोने की आवाज नहीं सुनी?
फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में अपना कोई निर्णय नहीं दिया है। महिला के वकील का तर्क है कि उससे गलती से ऐसा हो गया। वह अपने बच्चे से काफी प्यार करती थी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चे की दम घुटने से मौत हुई। वह काफी जल गया था ऐसे में जब बच्चे को जलने से दर्द हुआ होगा तो जरूर वह रोने लगा होगा। अब यह जांच का विषय है कि क्या महिला ने उसके रोने की आवाज नहीं सुनी?