Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कहां गए यूक्रेन को दिए गए 100 करोड़ डॉलर के अमेरिकी हथियार? पेंटागन का चौंकाने वाला खुलासा

Where Is US Military Aid Of 1 Billion Dollar To Ukraine in Hindi : रूस से लड़ रहे यूक्रेन को अमेरिका ने 170 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद दी थी। इनमें से 100 करोड़ डॉलर के हथियारों का कोई ब्योरा नहीं है।

US does not know where is military aid of 1 billion Dollar to Ukraine
Where Is US Military Aid Of 1 Billion Dollar To Ukraine in Hindi : पेंटागन के इंस्पेक्टर जनरल ने बीते दिनों एक रिपोर्ट जारी की ती। इसमें बताया गया है कि अमेरिकी सेना ने यूक्रेन को भेजे गए 100 अरब डॉलर कीमत के हथियारों का कोई हिसाब नहीं रखा है। अमेरिकी सेना को पता ही नहीं है कि यह सैन्य मदद आखिर कहां गई। आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों को या तो लूट लिया गया है या फिर कहीं और भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के रक्षा विभाग ने बताया है कि यूक्रेन को कुल 170 अरब डॉलर की सैन्य मदद दी गई थी। इसमें से 100 अरब डॉलर कीमत वाले हथियारों को बारे में सेना को कोई जानकारी नहीं है।

'रूस का प्रोपेगंडा है यह मामला'

वहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने ऐसा होने से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इन हथियारों को कहीं और भेजे जाने का कोई सबूत नहीं है। हमने हथियारों को यूक्रेन में तैनात किए जाते और इस्तेमाल होते हुए देखा है। पैट्रिक राइडर ने देश के हथियारों से जुड़े इस पूरे मामले को रूस का प्रोपेगंडा बताया है। ये भी पढ़ें: कौन हैं ताइवान के नए राष्ट्रपति विलियम लाई? ये भी पढ़ें: अमेरिका तक मची अयोध्या राम मंदिर की धूम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.