Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Trump Expands Travel Ban: अब अमेरिका में एंट्री और भी मुश्किल, जानिए ट्रंप ने और किन देशों पर लगाया ट्रैवल बैन?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्रैवल बैन दायरे को बढ़ाते हुए 5 और देशों का नाम शामिल किया है, जिसके बाद इस लिस्ट में अब 30 से ज्यादा नाम शामिल हैं.

Credit: Social Media

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विदेशी नागरिकों की एंट्री को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. ट्रंप सरकार ने अमेरिका में ट्रैवल बैन देशों की लिस्ट में 5 और देशों का नाम शामिल किया है. कुल मिलाकर अब 30 से ज्यादा देश ऐसे हैं जिनके नागरिकों के लिए अमेरिका में आना उतना आसान नहीं होगा. इन देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर या तो पूरी तरह रोक है या फिर आंशिक रोक लगाई लगाई गई है, साथ ही प्रवेश के कड़े नियम लागू किए गए हैं. ट्रंप का ये फैसला अमेरिका में इमिग्रेशन पर चल रही सख्ती का हिस्सा कहा जा रहा है. दरअसल हाल ही में थैंक्सगिविंग वीकेंड पर नेशनल गार्ड के दो जवानों पर हमला हुआ था, जिसके बाद अमेरिका ने इसे और भी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. हमले का आरोपी अफगान नागरिक था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने वीजा और इमिग्रेशन जांच प्रक्रिया को लेकर गहरी चिंता जाहिर की.

ये भी पढ़ें: वेनेजुएला पर होगा इतिहास का सबसे बड़ा हमला? अमेरिकी नेवी ने देश को घेरा, राष्ट्रपति ट्रंप ने दी धमकी

---विज्ञापन---

ट्रंप सरकार ने क्यों उठाया ये कदम?

व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ट्रैवल बैन का एलान उन विदेशी नागरिकों की एंट्री को रोकने के लिए जरूरी है जिनके बार में अमेरिका के पास आने वाले जोखिमों का आकलन करने के लिए पर्याप्त जानकारी नहीं है. ट्रंप सरकार का कहना है कि जिन देशों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है, वहां भ्रष्टाचार, फर्जी दस्तावेज और कमजोर क्रिमिनल रिकॉर्ड सिस्टम जैसी त्रुटियां मिली हैं. इन वजहों से देश के नागरिकों का बैकग्राउंड चेक करना अमेरिका के लिए मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां वीजा ओवरस्टे की अवधि ज्यादा है और अगर अमेरिकी सरकार उन नागरिकों को वापस उनके देश भेजती है तो सरकार साफ मना कर देती है . इन सभी वजहों से अमेरिकी की आंतरिक सुरक्षा पर खतरा और भी बढ़ जाता है.

---विज्ञापन---

कौन-से देशों की है नो-एंट्री?

ट्रंप सरकार ने ट्रैवल बैन लिस्ट में इजाफा करते हुए बुर्किना फासो, माली, नाइजर, दक्षिण सूडान और सीरिया का नाम शामिल किया है. ये वो देश हैं जिनके अमेरिका आने पर पूरी तरह से रोक लगी है. इनके अलावा अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन पहले से ही इस लिस्ट में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Explainer: क्या है ट्रम्प का ‘गोल्ड कार्ड’? आप भी बन सकते हैं अमेरिका के नागरिक, जानें पूरी प्रक्रिया

किन देशों पर है आंशिक रोक?

पहले से ही लिस्ट में बुरुंडी, क्यूबा, टोगो और वेनेजुएला के नागरिकों पर आंशिक प्रतिबंध जारी रहेंगे. आंशिक प्रतिबंध का मतलब ये है कि इन देशों के नागरिकों को कुछ खास वीजा कैटेगरी में ही अमेरिका में एंट्री मिल सकती है, लेकिन जेनरल इमिग्रेशन पर कड़ी पाबंदियां जारी रहेंगी. इसके अलावा 15 और देशों पर आंशिक प्रतिबंध लागू की गई हैं. इनमें अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, कोट डी’वोआर, डोमिनिका, गैबॉन, गाम्बिया, मलावी, मॉरिटानिया, नाइजीरिया, सेनेगल, तंजानिया, टोंगा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं.


Topics:

---विज्ञापन---