UK Woman Reveals: ब्रिटेन के वेस्ट ससेक्स काउंटी की रहने वाली एक महिला इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने दावा किया है कि वो 60 से अधिक देशों की यात्रा कर चुकी हैं। इतने सारे देशों की यात्रा करने को लेकर खुद को भाग्यशाली महसूस करने के बावजूद जोएकिम ने एक ऐसी जगह के नाम का खुलासा किया है, जहां वो दोबारा कभी नहीं जाना चाहेंगी। उन्होंने इसके कारण भी बताए हैं और कहा कि उनका अनुभव बहुत डरावना रहा है।
ब्रिटिश महिला ने किया बड़ा खुलासा
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ,60 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुकी 54 वर्षीय ब्रिटिश महिला ने एक ऐसी जगह का खुलासा किया है, जहां वह फिर कभी नहीं जाना चाहेंगी। वेस्ट ससेक्स की गेराल्डिन जोएकिम (Geraldine Joaquim) ने दुनिया के सबसे खूबसूरत नजारे देखे हैं। उनकी ये यात्राएं इंटरनेशनल मार्केटिंग कंपनी में काम करते वक्त शुरू हुईं। उन्होंने हिप्नोथेरेपिस्ट (Hypnotherapist) और वेलनेस कोच के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद कई देशों की यात्राएं कीं। पिछले साल जोएकिम ने अकेले 5 अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कीं। इस दौरान उन्होंने अंडोरा में स्कीइंग हॉलिडे, दक्षिण अफ्रीका में सफारी, इटली में विला हॉलिडे, मिस्र में एक सप्ताह और बेल्जियम के मॉन्स और ब्रुग्स में क्रिसमस मार्केट ट्रिप का आनंद उठाया।
साल में 4 बार विदेश में मनाती हैं छुट्टियां
उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार को बताया है कि वो साल में लगभग 4 बार विदेश में छुट्टियां मनाती हैं। वो माइक्रोनेशिया के याप, ब्राजील, जापान के ओकिनावा, रूस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, मोजाम्बिक सहित कई अन्य जगहों की यात्रा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नई और अलग-अलग जगहों को देखना बहुत पसंद है, वास्तव में ऐसा महसूस होता है कि मैं अपने सामान्य जीवन से बिल्कुल अलग जगह पर हूं और दिलचस्प संस्कृतियों (Interesting Cultures) का अनुभव कर रही हूं। मुझे लगता है कि किसी दूसरे देश में पर्यटक होना सौभाग्य की बात है, इसलिए अच्छे और बुरे दोनों को देखना महत्वपूर्ण है, इसलिए सिर्फ साफ-सुथरे जगह की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।’
कहां दोबारा नहीं जाना चाहेंगी जोएकिम
हालांकि, इतने सारे देशों की यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त करने के बावजूद जोएकिम ने कहा कि एक जगह ऐसा भी है जहां उन्होंने कभी वापस न लौटने की कसम खा ली है। जोएकिम ने बताया कि यह एकमात्र ऐसी जगह है जहां वो दोबारा कभी नहीं जाना चाहेंगी और वो जगह है वेनेजुएला की राजधानी काराकास। जोएकिम ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बताया कि मेरे लिए यहां जाना सबसे खराब यात्रा का अनुभव रहा। मेरी फ्लाइट देर रात पहुंची थी। मैंने एक कार बुक की थी जो मुझे एयरपोर्ट से शहर के एक होटल तक ले गई। अगले दिन मैं इस्ला मार्गारीटा नाम के एक छोटे से द्वीप के लिए निकली। वहां एयरपोर्ट पर मैं कार का इंतजार कर रही थी। शुरू में तो मुझे सब सामान्य लगा। लेकिन, जब काफी देर तक कार नहीं आई तो मामला बिगड़ने लगा। काफी देर इंतजार करने के बाद भी कार नहीं आई। धीरे-धीरे पूरा एयरपोर्ट खाली होने लगा। अंत में मैंने देखा कि वहां अकेली मैं ही बच गई हूं।
क्यों करना पड़ा हाथ में चाकू लेकर यात्रा?
उन्होंने आगे बताया कि मेरे फोन ने भी काम करना बंद कर दिया था। दोपहर के 1 बजे गए थे और आसपास कोई नहीं था। लेकिन, तभी एक आदमी आया और टूटी-फूटी अंग्रेजी में कहा कि वो मुझे होटल ले जाने आया है। लेकिन जैसे ही मैं कार में बैठी, आगे की सीट पर एक और आदमी बैठा दिखा। मैं टेंशन में आ गई। आमतौर पर मैं दो अजनबियों के साथ कार में कभी नहीं बैठती, लेकिन मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था। मैं इतना डर गई थी कि मैंने अपने बैग से छोटा-सा चाकू निकाल लिया और पूरे आधे घंटे की यात्रा में चाकू को हाथ में पकड़े हुए किया। महिला ने बताया कि किसी तरह वो एक होटल में पहुंची लेकिन उन्हें रात भर नींद नहीं आई।
अगले दिन और भी बुरा हुआ
उन्होंने बताया कि आगे और भी बुरा हुआ। अगले दिन जब वो एयरपोर्ट पहुंचीं और टैक्सी का किराया दे रही थीं, तभी एक लड़के ने उनका पीछा किया और बैग छीन कर भागने लगा। वो उसके पीछे गईं, तो उसने अवैध तरीके से तुरंत एयरपोर्ट में चेक-इन कराने का ऑफर दिया। जोआकिम ने अनिच्छा से कुछ पैसे दिए और आगे की फ्लाइट के लिए चेक-इन कर लिया। वापस लौटते वक्त उनको कराकास हवाई अड्डे पर थोड़ी देर रुकना पड़ा, उसके बाद उन्होंने सीधे इंग्लैंड के लिए फ्लाइट पकड़ी।