---विज्ञापन---

दुनिया

शौचालय, किराया 545 रुपये, रहना-सोना-खाना यहीं…जानें इस महिला ने टॉयलेट को क्यों बनाया घर?

क्या कोई शख्स टॉयलेट में रह सकता है? यह सुनकर अजीब लगेगा लेकिन चीन की 18 साल की लड़की ने इसे अपना घर बना लिया है। महंगे किराए से बचने के लिए वह हर महीने सिर्फ 545 रुपये देकर वहां रहती, खाती और सोती है। उसका यह अनोखा तरीका सबको चौंका रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 29, 2025 14:45
Chinese Woman
Chinese Woman

क्या कोई शौचालय को अपना घर बना सकता है? यह सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन चीन की एक 18 वर्षीय युवती ने कुछ ऐसा ही किया है। बढ़ती महंगाई और घर के ऊंचे किराए से बचने के लिए उसने एक शौचालय किराए पर ले लिया और अब वहीं पर रहती, खाती और सोती है। सिर्फ 545 रुपये प्रति माह देकर वह इस छोटे से बाथरूम को अपना आशियाना बना चुकी है। उसका यह संघर्ष और जुगाड़ आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि असली बचत क्या होती है और कोई अपने सपनों को पूरा करने के लिए कितनी दूर तक जा सकता है।

शौचालय को बनाया अपना घर, पैसे बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया

चीन से आई इस अनोखी खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। 18 वर्षीय एक युवती ने अपने रहने के लिए किराए पर एक शौचालय ले लिया है। वह हर महीने महज 5 पाउंड (लगभग 545 रुपये) किराए पर यह शौचालय इस्तेमाल कर रही है। चीन में बढ़ती महंगाई और ऊंचे किराए को देखते हुए इस युवती ने यह अनोखा तरीका अपनाया है। यही नहीं वह इसी शौचालय में खाना बनाती है, सोती है और अपना रोजमर्रा का जीवन यहीं बिताती है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin (चीन का टिकटॉक) पर अपने इस अनोखे जीवन की झलकियां शेयर की हैं जहां उसके 16,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

---विज्ञापन---

कैसे मिला यह शौचालय घर?

इस युवती ने मात्र 540 रुपये में एक कंपनी से यह शौचालय खरीदा था और अब वह हर महीने 545 रुपये का किराया देकर इसमें रह रही है। उसका कहना है कि इससे उसे बहुत बचत होती है क्योंकि चीन में रहने के लिए फ्लैट्स और घरों का किराया काफी महंगा होता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस युवती का मानना है कि वह अपनी आमदनी का अधिकतर हिस्सा भविष्य के लिए बचाना चाहती है, इसलिए उसने यह तरीका अपनाया। वह रोज अपने इस छोटे से घर में रहकर अपनी जरूरत की हर चीज का ध्यान रखती है।

कैसे बिताती है अपना जीवन?

युवती ने अपने शौचालय वाले छोटे से घर में कपड़े, एक फोल्डिंग बेड और अन्य जरूरी सामान व्यवस्थित तरीके से रखा हुआ है। वह बाथरूम में ही कपड़े धोती है और उन्हें सुखाने के लिए बिल्डिंग की छत पर फैलाती है। खाना पकाने के लिए वह पोर्टेबल हॉब का इस्तेमाल करती है और शौचालय को पूरी तरह साफ-सुथरा रखती है ताकि किसी भी तरह की गंदगी या बदबू न फैले। इस छोटे से स्थान में रहते हुए भी वह बहुत संतुष्ट महसूस करती है और अपने भविष्य के लिए पैसे बचा रही है।

सोशल मीडिया से कमाती है हजारों रुपये

इस युवती की आमदनी का मुख्य स्रोत Douyin (चीन का टिकटॉक) है। वह अपने दैनिक जीवन के वीडियो बनाकर इस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करती है, जिससे उसे अच्छी कमाई होती है। रिपोर्ट के अनुसार, वह हर महीने करीब 317 पाउंड (लगभग 34,570 रुपये) कमाती है और केवल 42 पाउंड (करीब 4,580 रुपये) खर्च करती है। बाकी का पैसा वह अपने भविष्य के लिए बचा रही है ताकि आगे जाकर एक अच्छा घर और कार खरीद सके। दिलचस्प बात यह है कि इस शौचालय को दिन में ग्राहक और कर्मचारी भी उपयोग करते हैं लेकिन युवती को इससे कोई परेशानी नहीं होती। कंपनी के बॉस ने भी उसकी तारीफ की है और कहा कि वह बहुत सहनशील और कम खर्चीली लड़की है जो अपने खर्चों को लेकर बेहद सतर्क रहती है।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 29, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें