---विज्ञापन---

…और जब एक शख्स पर अचानक झपट पड़ी शेरनी, फिर क्या हुआ-इस Video में देखें

Lioness Attack On A Man: हाल ही में ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक शेरनी को एक आदमी पर हमलावर होते साफ देखा जा सकता है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 16, 2023 23:51
Share :

Lioness Attack On A Man: कुत्ते-बिल्ली तो बहुत लोग पालते हैं, लेकिन कुछ लोग गलतफहमी का शिकार होकर शेर जैसे खतरनाक जानवर को पालतू बना लेते हैं। आखिर दुनिया का सबसे बड़ा सच है कि कोई भी जीव अपना मूल स्वभाव नहीं छोड़ सकता। हाल ही में ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक शेरनी को एक आदमी पर हमलावर होते साफ देखा जा सकता है। बाद में क्या हुआ, यह जानने के लिए इस न्यूज आर्टिकल को अंत तक पढ़ें…

‘X’ पर शेयर वीडियो को देख चुके हैं 2 लाख 74 हजार से ज्यादा लोग

दरअसल, रौंगटे खड़े कर देने वाले यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर @TheBrutalNature नामक हैंडलर पर शेयर किया गया है। महज 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 74 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है और तरह-तरह के कमेंट्स किए जाने का सिलसिला जारी है। कोई कह रहा है कि ‘शेरनी तो शख्स के साथ खेल रही थी’ तो कोई कह रहा है कि यह शख्स शायद डर गया था और शेरनी इस डर को समझ गई। इसी कारण वह पकड़ा गया’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दुनिया का इकलौता शहर, जहां दिन हो या रात-कभी 12 नहीं बजते; 11 के पीछे पागल हैं लोग

<

---विज्ञापन---

>

यह भी पढ़ें: एक शख्स, जो औरतों के डर से 55 साल तक घर में रहा कैद; मर्दों से भी रहता है दूर

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी अचानक एक शख्स पर झपट पड़ती है। अपने नुकीले दांतों से उसे काटने की कोशिश करती है और एक महिला बीच-बचाव की कोशिश कर रही है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद शेरनी महिला की पालतू थी, इसलिए वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकी। वह शेरनी के खतरनाक पंजों से उस शख्स को बचाने की जुगत में लगी ही थी कि इसी बीच एक और आदमी वहां आ जाता है। इसके बाद दोनों ने मिलकर उस शख्स को शेरनी के चंगुल से बचाया। सौभाग्य से यह शख्स गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। हो सकता था कि अगर वहां यह महिला मौजूद नहीं होती तो शेरनी अपना काम कर ही डालती।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 16, 2023 11:36 PM
संबंधित खबरें