---विज्ञापन---

Watch Video: टॉयलेट के अंदर कुंडली मारे बैठा मिला काला सांप, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Instagram Snake viral Video Hiding In Toilet Bowl: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सांप टॉयलेट के अंदर कुंडली मारा बैठा मिला। इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 14, 2023 19:28
Share :
Watch Video: टॉयलेट के अंदर कुंडली मारे बैठा मिला काला सांप, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

 Instagram Snake viral Video Hiding In Toilet Bowl: सांप, मगरमच्छ, चीता और बिच्छू जैसे जीव-जानवर सबसे खतरनाक और जानलेवा माने जाते हैं। अगर यह किसी पर वार कर दें तो उसका बचना लगभग न के बराबर होता है। बहरहाल, क्या हो अगर इनमें से कोई एक जानवर आपके घर में मिल जाए तो आपकी क्या हालत होगी। समझ सकते हैं कि डर के मारे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप दहशत में भी आ जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें घर के टॉयलेट की सीट में सांप मिला। इतना नहीं जब उसे किसी ने देखा तो सांप वापस अंदर टॉयलेट में घुस जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

चतुराई से वापस चला गया टॉयलेट के अंदर

Amigos Pescadores De MT नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में एक विशाल सांप को टॉयलेट के अंदर देखा जा सकता है, इतना ही नहीं जब शख्स वीडियो बनता है तो सांप चतुराई से वापस टॉयलेट के अंदर चला जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक 40 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है।

---विज्ञापन---

 

इस वीडियो को देखने के बाद  सोशल मीडिया पर यूजर्स की कमेंट की बाढ़ आ गई। कई लोग इस वीडियो को देखकर सहम गए। एक शख्स ने कमेंट कर कहा कि भगवान, यह बहुत डरावना है। दूसरे शख्स ने कमेंट किया कि हे भगवान! यह बिल्कुल रूह कंपा देने वाला नजारा है। वहीं, तीसरे शख्स ने कहा कि मुझे बहुत डर लग रहा है कि कहीं मेरे साथ ऐसा न हो जाए।

ये भी पढ़ें: दादी जी ने दिवाली पर की मौज, हाथ में लेकर जलाए पटाखे, लोग बोले- ‘दादी रॉक पीपल शॉक्ड’

पहले भी सामने आया था सांप का ऐसा ही वीडियो

बता दें कि कुछ महीने पहले अमेरिका के एरिजोना में एक महिला को ऐसा की नजारा देखने को मिला। जब उसने अपने घर के टॉयलेट के अंदर एक सांप को छिपा हुआ पाया।  महिला ने सांप को टॉयलेट की सीट पर कुंडली मारे बैठा देखा तो वह डर गई थी। जब उसके पिता ने सांप को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सके। क्योंकि यह सांप भी वापस टॉयलेट के अंदर चला गया था। इसके बाद उन्होंने अमेरिका स्थित कंपनी रैटलस्नेक सॉल्यूशंस और एक कुशल हैंडलर से संपर्क किया, जिसने सांप को टॉयलेट के अंदर से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें: Dangerous Driving: ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, गाय को बच्चे की तरह आगे बैठाकर शख्स ने दौड़ाई बाइक

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 14, 2023 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें