TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: ईरान के बाद अब इन दो देशों ने इजराइल पर बोला हमला, दनादन दागीं मिसाइलें

Yemen-Lebanon Attacked Israel : इजराइल मुसीबतों में फंसता नजर आ रहा है। हसाम और ईरान से अभी युद्ध खत्म नहीं हुआ था कि इस बीच दो और देशों ने इजराइल पर अटैक कर दिया। इस हमले के बाद इजराइल में सायरन बजने लगे।

Yemen-Lebanon Attacked Israel (File Photo)
Yemen-Lebanon Attacked Israel : हसाम के बाद अब इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि ईरान के बाद अब दो और देशों ने हमला बोल दिया और इजराइल पर दनादन मिसाइलें दागी जा रही हैं। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी। इजराइल पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। अब यमन और लेबनान ने अटैक कर दिया। दोनों देशों ने एक के बाद एक मिसाइल दागकर इजराइल को दहला दिया। इस हमले के बाद इजराइल के पश्चिमी गैलिली और हाइफा में सायरन बजने लगे। स्थानीय लोग इधर-उधर भागकर सुरक्षित स्थान में छिपने के लिए ठिकाने ढूंढ रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---