India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है। 15 नवंबर को टीम इंडिया अपना अभ्यास मैच इंडिया A के खिलाफ खेलने उतरी। हालांकि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए टेंशन खड़ी कर दी। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई। जायसवाल खासा कमाल नहीं कर सके। जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा विराट कोहली भी 15 रन बनाकर स्लिप में आउट हुए। वहीं केएल राहुल को चोट लगने की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह चोटिल हुआ यह बल्लेबाज