Mohammed Shami: लगभग 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है। स्टार गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद शमी अनफिट हो गए थे। उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी।
लेकिन अब वह फिट होकर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। शमी ने कुछ महीने पहले न्यूज 24 से बात करते हुए बताया कि जब वह टीम से ड्रॉप होते हैं तो बुरा लगता है। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने कहा था कि भारत के लिए जब तक खेलूंगा जिम्मेदारी निभाऊंगा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PSL 2025: IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों को PCB ने दिया ‘लालच’, हर कीमत पर चाहता है खिलाना