India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। तीसरे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने फॉर्म में आने के संकेत भी दे दिए हैं। इस मैच में कोहली ने 52 रनों की पारी खेली थी। वहीं इस मैच को जीतने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी लेकर आते हैं, तब उस समय विराट को फोन पर बाते करते हुए देखा गया।
हालांकि, कोहली किससे फोन पर बात कर रहे थे ये पता नहीं चल पाया है लेकिन कई बार मैच के बाद कोहली को अपने परिवार के साथ बातचीत करते हुए देखा जाता है। वहीं, रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया की पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों को थमाई, जिनको इस सीरीज में पहली बार टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलने का मौका मिला।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….