IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। वहीं, शमी इस मैच खेलेंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है। इसी बीच तीसरे टी20 मैच में शमी के खेलने को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी तीसरे टी20 मैच में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। टीम इंडिया मैनेजमेंट अभी उन्हें फिट होने के लिए और ज्यादा समय देना चाहती है। इसके अलावा सीरीज में अजेय बढ़त बनाने से पहले टीम मैनेजमेंट प्लेइंग XI में भी कोई बदलाव नहीं करना चाहती है। इसी वजह से शमी तीसरे टी20 मैच में भी नजर नहीं आएंगे। शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में नजर आए थे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: