Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले स्थित धारचूला में भीषण लैंडस्लाइड का मामला सामने आया है। इसका एक भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लैंडस्लाइड के कारण धाराचूला-तवाघाट हाईवे पर कई वाहन फंस गए हैं। जिसके चलते प्रशासन ने यहां पर आवाजाही बंद कर दी है। बचाव दल की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अचानक पहाड़ी दरकने के कारण लोगों में चीख पुकार मच गई।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर हाईवे के ऊपर गिरने लगते हैं। जिसके बाद धूल का गुबार छा जाता है। लैंडस्लाइड की सूचना राहगीरों और स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस और बचाव दल को दी गई थी। जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इस मामले के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…