---विज्ञापन---

Video: थाने में छात्रों की पिटाई पर उठे 5 सवाल, वाराणसी पुलिस को देना होगा जवाब

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की एक पुलिस चौकी का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था। वीडियो में एक चौकी प्रभारी कुछ छात्रों की बेरहमी से पिटाई करते और बालों से घसीटते नजर आया था। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया था। अब इस मामले पर सवाल उठ रहे हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Mar 2, 2025 17:27
Share :

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी कुछ छात्रों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आया था। वीडियो वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लंका थाने के अंतर्गत आती संकट मोचन चौकी का था। वीडियो में चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी डंडे से छात्रों को पीटते नजर आया था। किसी मामले में विद्यार्थियों को चौकी में बुलाया गया था, इंचार्ज ने उनको गालियां दीं और जब दरोगा का इससे भी मन नहीं भरा तो छात्रों को बाल पकड़कर जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटा।

वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी काशी गौरव वंशवाल ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। डीसीपी काशी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया था कि प्रकरण के संबंध में वीडियो में प्रदर्शित कर्मी को लाइन हाजिर करते हुए जांच सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी को सौंपी गई है। अब इस वीडियो को लेकर कुछ सवाल उठे हैं। देखते हैं ये खास रिपोर्ट…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 02, 2025 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें