UP Kannauj Railway Station Accident : उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से गिर गया, जिसके मलबे में कई मजदूर दब गए। रेस्क्यू टीम ने अबतक 28 लोगों को बाहर निकाला है। अस्पतालों में भर्ती घायलों ने हादसे को लेकर आपबीती सुनाई। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने कहा कि लेंटर की ढलाई हो रही थी और बीच में पुरानी प्लाई लगी हुई। जब लेंटर गिरा तो उसने पुरानी बिल्डिंग की छत में छलांग लगा दी थी। अन्य पीड़ित ने कहा कि लंच ब्रेक के बाद काम करने के लिए आ रहे थे। लेंटर बीच से फट गया था और वह भी मलबे में दब गया था। अन्य पीड़ित ने आगे कहा कि वह निर्माणाधीन के ऊपर था। शटरिंग वाले मलबे में दब गए। मुआवजा के रूप में 50 हजार रुपये मिले हैं।