TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Tejashwi Yadav ने पूछे 10 चुभते सवाल, PM Modi को भ्रष्टाचार और परिवारवाद समेत कई मुद्दों पर घेरा

Tejashwi Yadav Online Chaupal: बिहार के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव ने आज एक ऑनलाइन चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 चुभते सवाल किए। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर उनको और भाजपा को घेरा।

तेजस्वी यादव इस समय UAE में हैं। फाइल फोटो
Tejashwi Yadav Asked Questions To PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इससे ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यावद के बेटे तेजस्वी यादव ने ऑनलाइन चौपाल लगाई, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से 10 सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री की नवादा बिहार में रैली होने वाली है। बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी आज प्रदेशवासियों को भाषण में मेरे इन 10 सवालों का जवाब जरूरी देंगे। उन्होंने कहा कि 𝟗𝟗.𝟗𝟗% बिहारी यह भी जानते है कि प्रधानमंत्री देशभर में 𝟏𝟎 वर्षों से हो रहे 𝐁𝐉𝐏 के संस्थागत, संगठित एवं व्यवस्थित भ्रष्टाचार पर नहीं बोलने की बजाय उलटे विपक्ष को ही भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बोलेंगे, ताकि लोगों का ध्यान 𝐁𝐉𝐏 के भ्रष्टाचार पर न जाएं। आइए जानते हैं कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से कौन-से 10 सवाल पूछे हैं?


Topics:

---विज्ञापन---