IND vs ENG Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। लंबे समय बाद मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के हाथों में सौंपी गई है। पहले टी-20 में ओपनर की भूमिका में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा नजर आ सकते हैं। इन दोनों का प्रदर्शन पिछली सीरीज में कमाल का रहा था।
A look at the Suryakumar Yadav-led squad for the T20I series against England 🙌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nrEs1uWRos
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
मध्यक्रम की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पर होगी। वहीं, नीतीश रेड्डी और अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी की जोड़ी इंग्लिश बल्लेबाजों की नाक में दम करेगी, तो स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती या फिर रवि बिश्नोई में से किसी एक को मौका मिल सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान सूर्या तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाते हैं या फिर स्पिनर्स की तिकड़ी पर भरोसा दिखाते हैं।